भारतीय रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खोले जा रहे 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र'
दया शंकर चौधरी
* इसी क्रम में कल (13 नवम्बर) देश के 18 रेलवे स्टेशनों पर नरेन्द्र मोदी किया 'प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र' का लोकार्पण
* पूर्वोत्तर रेलवे के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और महापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थित रहे
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र’ परियोजना के अन्तर्गत भारतीय रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ’जन औषधि केन्द्र’ खोले जा रहे है। इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा देश के 18 रेलवे स्टेशनों पर ’प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र’ का लोकार्पण दरभंगा (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने महापौर सुषमा खर्कवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लिए बहुत ही विशेष दिन है कि कल प्रधानमंत्री ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र’ का लोकार्पण किया। भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए बादशाहनगर स्टेशन पर ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र’ खोला जा रहा है। ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र’ के जरिये जेनरिक दवा को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के निकटवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को भी सस्ते दर पर औषधि उपलब्ध हो सकेगी। नए ’प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ पर हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट-दर्द आदि समस्याओं एवं पोषण से जुड़ी दवाएं मिलेगी। इस पहल से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां किफायती दरों पर उपलब्ध होगी।
इसके पश्चात् महापौर, लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र’ के खुल जाने से स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों को सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह जेनेरिक दवाओं की स्वीकृति और जागरूकता को भी बढ़ावा देगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल पर समग्र व्यय में कमी आएगी।
‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र’ का उद्देश्य
जनसंख्या के सभी वर्गों, विशेषकर गरीब और वंचित लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करना है। शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना ताकि यह धारणा खत्म हो सके कि गुणवत्ता केवल उच्च कीमत का पर्याय है तथा ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोलने में व्यक्तिगत उद्यमियों को शामिल करके रोजगार पैदा करना भी है।
इस योजना के तहत, ’प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ के नाम से जाने जाने वाले समर्पित आउटलेट खोले गए है, ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि’ परियोजना के उत्पाद समूह में 2047 दवाइयॉं और 300 सर्जिकल आइटम शामिल हैं। यह योजना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और आगंतुकों के लिए जन औषधि उत्पादों तक आसान पहुँच की सुविधा प्रदान करती है। रेलवे द्वारा लाखों दैनिक आगंतुकों और यात्रियों की जरूरतों को किफायती कीमतों पर पूरा करने के लिए जन औषधि उत्पादों के रूप में जानी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण दवाइयों और उपभोग्य वस्तुएँ उपलब्ध करने हेतु स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।
इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र को रेलवे द्वारा वांछनीय यात्री सुविधा के रूप में मान्यता दी गई है, और तदनुसार, 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों के परिचालित क्षेत्रों और कॉनकोर्स में ’प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र’ खोले जा रहे हैं। ये आउटलेट आने वाले और जाने वाले दोनों यात्रियों को लाभ पहुँचाने के लिए रणनीतिक रूप से स्थित हैं। रेलवे स्टेशनों पर अभी तक 50 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।
कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि, विद्यालयों के अध्यापकों एवं बच्चों तथा स्थानीय निवासी व यात्रीगण के साथ मीडिया कर्मी, रेल कर्मी भी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).