बाल निकुंज : 46वें स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्नों ने मनमोहक प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध
लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज का 46वां स्थापना दिवस और बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के शिव सहाय जी सभागार में नर्सरी, केजी-1, केजी -2 और कक्षा-1 के नन्हे मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी शाखाओं के 34 कक्षाओं से 20--20 बच्चों की कुल 34 नृत्य मंडली में लगभग 370 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के सभी विजेताओं को विशिष्ट पुरस्कार एवं अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने उनकी हौसला आफजाई की।साथ ही 34 कक्षा अध्यापिकाओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्रबंध निदेशक ने स्थापना दिवस पर सफल आयोजन के लिए बच्चों के उत्साह अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की। साथ ही बाल निकुंज की बगिया को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सदा सहयोग की विनम्रता पूर्वक अपेक्षाएं कीं।
कक्षा एक की नृत्य प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग ने प्रथम, बॉयज बिंग ने द्वितीय, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि केजी-2 की नृत्य प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल को प्रथम एवं द्वितीय तथा बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं केजी-1 की नृत्य प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी को प्रथम एवं द्वितीय तथा बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज बिंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि नर्सरी की प्रतियोगिता में बॉयज विंग नर्सरी-सी को प्रथम और बॉयज विंग नर्सरी-बी को तृतीय तथा पलटन शाखा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉक्टर अनूप कुमारी शुक्ला व भगवती भंडारी, इंचार्जेस एवं अध्यापक व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).