मानव सेवा के प्रति संकल्पित एवं निःस्वार्थ भावना से संलग्न रेलवे के मंडलीय चिकित्सालय
दया शंकर चौधरी
दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बच्चों को तत्काल उपलब्ध कराई गयीं चिकित्सकीय सुविधाएं
लखनऊ। संकल्पित एवं निःस्वार्थ भाव से निरंतर मानव सेवा में संलग्न उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय द्वारा इस दिशा में निरंतर सजग रहते हुए एक सराहनीय कार्य किया गया एवं कल प्रातःकाल अस्पताल के निकट हुई एक सड़क दुर्घटना में चोटिल होने वाले स्कूली बच्चों को तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया कि कल प्रातःकाल अस्पताल के निकट स्थित राजकीय उद्यान आनंदनगर के पास दो ई-रिक्शा जिनमें कुछ स्कूली बच्चे सवार थे, उनकी टक्कर एक मारुति ईको कार से हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होते ही रिक्शे उलट गए एवं इनमें बैठे बच्चों को गंभीर चोटें आयीं। अस्पताल में इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल इस पर कार्यवाही की गई एवं सभी चोटिल बच्चों को तुरंत आवश्यक मेडिकल सुविधाएं प्रदान की गयीं। इन चोटिल बच्चों में कुछ बच्चे रेलवे कर्मचारियों के थे, जबकि कुछ बच्चे अन्य व्यक्तियों के थे।
रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ ने सभी बच्चों की उचित देखभाल करते हुए उनको चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कीं तथा जरूरत के अनुसार इनका एक्स-रे, सी-टी स्कैन इत्यादि कराकर इनका उपचार किया गया। डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के इस कार्य एवं सहानुभूति पूर्ण व्यवहार के प्रति इन बच्चों के माता –पिता एवं अभिभावकों में अत्यंत संतोष का भाव दिखा एवं उन सभी ने रेलवे के इस कार्य की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर ने इन बच्चों के इलाज के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर सारी व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया एवं अस्पताल के अन्य डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की सहायता से इन बच्चों का त्वरित उपचार कराया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).