
आगरा में PNG-CNG आपूर्ति बाधित
आगरा। गैस पाइपलाइन की मरम्मत की वजह से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रैस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति मंगलवार को बाधित रहेगी। ग्रीन गैस लिमिटेड (गेल) के मुताबिक, मंगलवार को छह घंटे तक पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी गेल की ओर से पीएनजी उपभोक्ता और सीएनजी पंप के संचालक को मैसेज भेजा गया है।
आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 70 हजार से अधिक पीएनजी उपभोक्ता हैं शहर में हर दिन 80 हजार स्टैंडर्स क्यूबिक मीटर (एससीएम) पीएनजी की खपत है जिससे ही उपभोक्ताओं के घर में चाय, नाश्ता और खाना भी पीएनजी से बनता है। गेल के मुताबिक, गैस पाइपलाइन की मरम्मत की वजह से मंगलवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पीएनजी की आपूर्ति नहीं की जाएगी जिससे रामबाग, कमलानगर, संजय प्लेस, ट्रांसपोर्टनगर, खंदारी, सिकंदरा, शास्त्रीपुरम, शाहगंज, बोदला, सदर, सेवला और ताजगंज समेत अन्य क्षेत्रो में पीएनजी की आपूर्ति नहीं की जाएगी। गेल के विपणन प्रबंधक किशन सिंह ने बताया कि मंगलवार को छह घंटे पीएनजी की आपूर्ति नहीं की जाएगी उपभोक्ता सुबह के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें उपभोक्ताओं के लिए असुविधा के लिए खेद है।
3 लाख से सीएनजी वाहन प्रभावित होंगे: गैस पाइप लाइन की मरम्मत की वजह से शहर के तीन लाख से अधिक सीएनजी वाहन प्रभावित होंगे जो शहर में चलते हैं। शहर में हर दिन 1.05 लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत है मंगलवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी 30 सीएनजी पंप भी बंद रहेंगे ऐसे में वाहन चालक और मालिक सोमवार शाम को ही सीएनजी का इंतजाम कर रहे हैं।
असुविधा के लिए यहां पर कॉल करें: गेल के विपणन प्रबंधक किशन सिंह ने बताया कि शहर में छह घंटे पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति बंद रहेगी किसी भी तरह की शिकायत 8126904002 कंट्रोल रूम और 6390905009 ट्रोल फ्री नंबर पर सकते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).