
अयोध्या धाम जंक्शन पर ‘वात्सल्य कक्ष’ (बेबी रूम) का शुभारंभ
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर रेलवे के अयोध्या धाम जंक्शन पर आज (14 अक्टूबर 2025) ‘वात्सल्य कक्ष’ (बेबी फीडिंग रूम) का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा माताओं एवं शिशुओं के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस वात्सल्यकक्ष में माताओं के लिए गोपनीयता एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। कमरे में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, स्वच्छता, साफ-सफाई एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं ताकि माताएँ अपने शिशुओं की देखभाल सहजता से कर सकें। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह पहल की गई है। अयोध्या धाम जंक्शन, जो कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रमुख केंद्र है, पर इस प्रकार की सुविधा यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).