
पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मनाया गया ‘Say No to Single Use Plastic' दिवस
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ । भारतीय रेल द्वारा 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2025’ के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज (14 अक्टूबर 2025) पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्टेशनों पर ‘Say No to Single Use Plastic' दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रखरखाव/कार्य की समीक्षा की गई। यात्रियों को ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ के निषेध हेतु जागरूक किया गया। वेंडर्स को खानपान स्टॉल पर ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया। स्टेशन पर उत्पन्न प्लास्टिक कचरे का आकलन किया गया तथा उचित स्थान पर डिस्पोजल कराया गया। रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर स्टालों पर जुर्माने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्टेशनों पर यात्रियों को कपड़े के बने थैले वितरित किये गये। ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ से होने वाले दुष्प्रभाव से पर्यावरण संरक्षण की ओर हम सबको कदम बढ़ाना होगा। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग सबसे बड़ा कारण है। ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ न केवल वर्तमान में प्रदूषण का कारण बनता है बल्कि अगले कई सौ सालों तक इसका दुष्प्रभाव रहता है। इसलिए हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करते हुए ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ के प्रयोग से परहेज करना चाहिए। मण्डल में आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).