
एन.ई.रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई पी0एन0एम0 (स्थाई वार्ता तन्त्र) की बैठक
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में आज (14 अक्टूबर, 2025) मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ पी0एन0एम0 (स्थाई वार्ता तन्त्र) की बैठक का आयोजन किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल संरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। लखनऊ मण्डल प्रशासन अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को उनके कार्यक्षेत्र, आवासीय परिक्षेत्र तथा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव अग्रसर रहेगा। मण्डल में कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विभिन्न प्रकार के लाभकारी कार्य किये जा रहें हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुगम एवं सहज बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया तथा रेलवे कर्मचारी के हितो के लिए यूनियन द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल किये जाने हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से बैठक में शामिल एन.ई.रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के मण्डल मंत्री राकेश चन्द वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कर्मचारियों के लम्बित परिवादों को समय से निस्तारित किए जाए तथा रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारी कल्याण हेतु जारी आदेशों को जल्द से जल्द अनुपालन किये जाने का प्रयास किया जाये, जिससे कर्मचारियों की लम्बित पड़ी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो सके। इसके पश्चात एन.ई.रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन लखनऊ के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता एवं अन्य सदस्यों नेे मण्डल में संरक्षा कोटि में नियुक्ति, पदोन्नति, एम.ए.सी.पी., कर्मचारी आवासों में बेहतर सुविधा, वरीयता निर्धारण, एरियर भुगतान, स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधा, कार्यक्षेत्र में महिला रेस्ट रूम एवं प्रसाधन सुविधा, कैंटिन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तथा रोस्टर के अनुरूप डियूटी आदि से संबधित समस्याओं के निस्तारण हेतु सार्थक चर्चा की गयी। इस दौरान, लखनऊ मण्डल यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं नीतिगत समस्याओं पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को नवीन सुझाव प्रदान किए गए। बैठक का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा0) भुवनेश सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(परि0) श्रीमती नीतू तथा समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).