कानपुर: युवक ने चापड़ से पत्नी और सास को काट डाला
कानपुर। चकेरी इलाके में एक युवक ने धारदार हथियार से वारकर पत्नी और सास का कत्ल कर दिया चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है युवक की पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी इसे लेकर घर में झगड़ा चल रहा था।
चकेरी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में जोसेफ पीटर अपने परिवार के साथ रहता है जोसेफ ने साल 2017 में कामिनी (36) से लव मैरिज की थी। कामिनी शादी के बाद मायके में मां पुष्पा (60) के साथ रह रही थी जोसेफ भी वहीं रह रहा था। पुलिस के अनुसार, जोसेफ को शक था कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात करती है इसे लेकर पति-पत्नी में रोज विवाद और मारपीट होती थी रविवार की देर शाम इसी बात को लेकर दोनों में फिर से झगड़ा हो गया इस पर पीटर ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की
बीच-बचाव करने आई सास को भी नहीं छोड़ा ताबड़तोड़ वार कर जोसेफ ने पत्नी और सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दे दी वहीं कुछ ही देर में मौके पर ही कामिनी और पुष्पा की मौत हो गई बाद में पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
हमले के दौरान किचन में बिखरा पड़ा सामान
पुलिस ने आरोपी जोसेफ पीटर को गिरफ्तार कर लिया है एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने खुद को घर में बंद कर लिया था। प्रयास के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस किसी तरह अंदर पहुंची जोसेफ पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है हथियार भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी किसी से बात करती थी इससे वह काफी परेशान चल रहा था। जोसेफ पीटर उर्फ बादल रेस्टोरेंट और टी-शर्ट वॉकअप में डिजाइन बनाने का काम करता है रविवार देर शाम को विवाद के दौरान जोसेफ ने कहीं जाने के लिए ई रिक्शा मंगाया था।
वह पत्नी के साथ कहीं बाहर जाने की जिद कर रहा था पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया था इसके बाद जोसेफ ने चापड़ से पत्नी के सिर और गर्दन समेत शरीर पर कई जगहों पर वारकर उसकी हत्या कर दी। बचाने आई सास को भी मार डाला पुलिस द्वारा इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).