
जीएनएम की छात्रा ने की आत्महत्या
मौत का कारण हो सकता है प्रेम प्रसंग, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। चिनहट सतरीख रोड स्थित मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की छात्रा ने देर रात सुसाइड कर लिया। सहपाठियों ने उसे कमरे के छत पर लगे पंखे की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर देखा। आनन-फानन उसे फंदे से चीने उतारा गया। लेकिन तब देर हो चुकी थी। छात्रा नर्सिंग कॉलेज के बाहर वह एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। सूचना मिलते की बीबीडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रविवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया।
मूल रुप से बरिहवा पोस्ट रहराकला जनपद सिद्धार्थनगर की रहने वाली पूजा अग्रहरि (22) पुत्री बलराम अग्रहरि चिनहट सतरीख रोड स्थित मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम सेकंड ईयर का कोर्स कर रही थी। एक साल पहले से वह नर्सिंग कॉलेज के बाहर एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। शनिवार की शाम वह अपने कमरे में लगे पंखे की कुंडी के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी पर लटक गई। हॉस्टल में साथ रही छात्राओं ने खिड़की से उसे फंदे पर लटकते देखा। आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारा गया, और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। बाबा हॉस्पिटल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही उसकी बहन भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रथम दृश्या छात्रा के सुसाइड करने का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है। जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिलती है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रा का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).