
डेंगू वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल की शुरुआत करेगा ICMR
लखनऊ। डेंगू एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो हर साल लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेता है। इसकी वजह से हर साल हजारों-लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह वायरस मच्छर के काटने से फैलता है। इस वायरस की चपेट में आने के बाद व्यक्ति को काफी असहजता और परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या का स्तर बहुत कम हो जाता है। साथ ही, यह बुखार और पूरे शरीर में दर्द का कारण बनता है। इसकी रोकथाम और बचाव के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब जल्द डेंगू वैक्सीन देश में देखने को मिल सकती है। लंबे समय से डेंगू की रोकथाम के लिए वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, डेंगू वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल शुरू होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद देश को जल्द डेंगू की वैक्सीन मिल सकती है। यहां जानें डेंगू वैक्सीन को लेकर क्या कुछ चल रहा है।
पहले दो फेज में मिल चुकी है सफलता
आपको बता दें कि भारत में डेंगू की वैक्सीन के दो फेज के ट्रायल पहले हो चुके हैं। इन दोनों ही ट्रायल में वैक्सीन की प्रभावकारिता टेस्ट करने में सफलता मिली और दोनों ही ट्रायल सफल रहे। ऐसे में अब वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू होने जा रहा है, जो आईसीएमआर द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें कि वैक्सीन के पिछले ट्रायल में यह देखा गया था कि इसकी मदद से शरीर में डेंगू के खिला एंटीबॉडी बनती हैं या नहीं। तीसरे फेज में यह देखा जाएगा कि आखिर यह वैक्सीन डेंगू की रोकथाम में कारगर है या नहीं।
कब तक डेंगू वैक्सीन मिलने की है संभावना
आपको बता दें कि डेंगू की वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल जुलाई-अगस्त 2024 से शुरू होस सकते हैं। आईसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ. सरिता नायर ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि वैक्सीन के ट्रायल के लिए 19 जगहों को चिन्हित किया गया है। बताया जा रहा कि वैक्सीन के नामंकन से लेकर प्रक्रिया को पूरे होने तक में 3 साल तक समय लगेगा। यह उम्मीद है कि सफल परीक्षण के बाद जल्द भारत में डेंगू की वैक्सीन देखने को मिल सकती है। आईसीएमआर पूरी शक्ति के साथ वैक्सीन का ट्रायल करने जा रहा है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).