
गोमतीनगर डिपो द्वारा अक्षम यानों का सफलतापूर्वक किया जा रहा अनुरक्षण
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समन्वय सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोमतीनगर स्थित कोचिंग डिपो/सिकलाइन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। जिसमें अक्षम यानों को अनुरक्षण हेतु गोमतीनगर डिपो द्वारा स्वयं फिट किया जा रहा है, जो कि पूर्व में कोचिंग डिपो/ऐशबाग में भेजे जाते थे। वर्तमान में कोचिंग डिपो/गोमतीनगर की होल्डिंग क्षमता 140 यानों की है, जिसके परिणामस्वरूप लखनऊ मण्डल की यान होल्डिंग क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस सिकलाइन के अंतर्गत प्रायमरी अनुरक्षण हेतु निर्धारित ट्रेनों के यानों का शॉप शेड्यूल-1/आईओएच अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।
कोचिंग डिपो/गोमतीनगर ने न केवल अपने नियमित कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया, बल्कि विशेष परियोजनाओं और आपातकालीन आवश्यकताओं को भी प्रभावी ढंग से पूरा किया। हाल ही में कुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संचालित विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों के रेकों का अनुरक्षण कार्य भी इस डिपो में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इसके अतिरिक्त भारत गौरव ट्रेन के सभी 15 यानों का शॉप शेड्यूल-1 अनुरक्षण कार्य भी कुशलतापूर्वक पूरा किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता के अनुसार मण्डल रेल प्रबन्धक ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह टीम वर्क और समर्पण का परिणाम है, जो रेल सेवा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को और सुदृढ़ करता है। लखनऊ मण्डल रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर मजबूत करने के लिए ऐसे प्रयासों को आगे भी जारी रखेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).