रायबरेली के सबसे महंगे होटल में लगी आग; नहीं थे कोई सेफ्टी इंतजाम
रायबरेली। यूपी के रायबरेली में एक निजी होटल में आज शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। होटल में रह रहे लोगों को जब आग लगने की जानकारी हुई तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के झलकारी बाई चौराहे पर स्थित होटल ओम क्लार्क इन में आज सुबह अचानक आग लग गई होटल के कमरों में रुके लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, धुएं के गुबार को देखकर लोगों के होश उड़ गए जानकारी पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। होटल में रुके दिल्ली के रहने वाले सुजीत पांडे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 305 में रुके थे सुबह वह नहा रहे थे तो अचानक लाइट चली गई इतने में मुझे कुछ गंध आई तो उनके दोस्त ने कहा कि रूम में धुआं आ रहा है पता चला कि होटल में आग लगी है।
वह अपनी बच्ची, वाइफ व भाई को लेकर किसी तरह बाहर निकले होटल वालों ने फायर सेफ्टी को लेकर किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं किए हुए थे यहां पर न ही कोई स्टाफ था और ना कोई सिक्योरिटी अलार्म बजा किसी तरह हमने अपनी जान बचाई यहां रुकने के लिये 4 से 5 हजार रुपए वन नाईट का दिया था। एक अन्य कमरे में ठहरे सतीश ने बताया कि स्मेल जब आने लगी तो आग लगने की जानकारी हुई होटल की तरफ से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी किसी तरह हम लोग कमरों से बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 7.00 बजे के आसपास उन्हें होटल में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने लगीं समय रहते हमने आग पर काबू पा लिया गया किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि आग होटल के किचन में लगी थी आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि होटल ने फायर विभाग से एनओसी नहीं ली हुई थी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).