रेलवे के 31 स्टेशनों और रेलवे विद्यालयों में 14 अगस्त को लगाई जाएगी प्रदर्शनी
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के 31 स्टेशनों एवं गोरखपुर स्थित रेलवे विद्यालयों में विभाजन की विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है तथा अनेक स्टेशनों पर स्क्रीन डिस्प्ले एवं आडियो के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा। लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिये स्टेशनों पर विभाजन की विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाने के साथ ही डिस्प्ले स्क्रीन आडियो सिस्टम के माध्यम से इस सम्बन्ध में प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में भारत के विभाजन सम्बन्धी फोटोग्राफ प्रदर्शित किये जायेंगे। इसके साथ ही इस विभीषिका से सम्बन्धित विवरण भी प्रस्तुत किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस, प्रयागराज रामबाग, छपरा, बलिया, मऊ, देवरिया सदर तथा चैरीचैरा स्टेशनों पर, लखनऊ मण्डल के लखनऊ, गोरखपुर, गोण्डा, सीतापुर, बहराइच, बस्ती, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, बलरामपुर, आनन्दनगर, मनकापुर, बुढ़वल, लखीमपुर तथा मैलानी स्टेशनों पर एवं इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत, काशीपुर, काठगोदाम, लालकुंआ, मथुरा छावनी, फर्रूखाबाद, फतेहगढ़, कासगंज, बरेली सिटी तथा इज्जतनगर स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जिसे रेलकर्मी, रेलयात्री एवं आमजन देख सकेंगे और विभाजन की विभीषिका को महसूस कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के अनेक स्टेशनों पर स्क्रीन डिस्प्ले, आडियो तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया जायेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).