
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया गहन निरीक्षण
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा द्वारा आज 10 अक्टूबर, 2025 को मण्डल के हैदरगढ़, निहालगढ़, लेवल क्रॉसिंग संख्या 129 स्पेशल, सुलतानपुर, लम्भुआ, श्रीकृष्ण नगर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जं. एवं शाहगंज स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति, निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, प्लेटफॉर्म सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्टेशन पर स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि यात्रियों को आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक स्टेशन परिसर उपलब्ध कराया जा सके।मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे के बुनियादी ढांचे को नई दिशा देने वाला परिवर्तनकारी कदम है। इन स्टेशनों के विकास से क्षेत्रीय यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी और रेलवे की छवि तथा सेवा-गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संतोष हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न कार्यों की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी दी।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं जैसे आधुनिक प्रतीक्षालय, बेहतर शौचालय, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, आकर्षक स्टेशन भवन, पेयजल व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने “अमृत संवाद” के तहत स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं रेल उपभोक्ताओं से भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से प्राप्त सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि –“रेलवे और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। स्टेशनों के विकास में स्थानीय समुदाय की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रियों से प्राप्त सुझाव अमृत भारत स्टेशन योजना को और अधिक प्रभावी एवं जन-केंद्रित बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।”उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेशनों पर सभी विकास कार्यों को यात्रियों की आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर किया जाए तथा गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).