
दूरसंचार विभाग (DoT) ने सीईआईआर पोर्टल (CEIR Portal) का शुभारम्भ आरंभ
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा मोबाइल हैंडसेट्स की बरामदगी के संबंध में सीईआईआर पोर्टल (CEIR Portal) का आरंभ किया गया है, जिसके माध्यम से देशभर में चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन की पहचान और बरामदगी का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा उप-महानिरिक्षक/रेलवे सुरक्षा बल, श्री चंद्र मोहन मिश्र के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ मंडल/पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा ट्रेनों मे यात्रा कर रहे यात्रियों के चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लखनऊ मण्डल द्वारा सर्वाधिक मोबाइल फ़ोन की बरामदगी सुनिश्चित कर यात्रियों को उनके मोबाइल फ़ोन सुपुर्द किये गए। 6 नवंबर, 2025 को क्यारीघाट, सोलन (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित नॉर्थ जोन सुरक्षा सम्मेलन में, दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाई के रूप में चयनित किया गया तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/लखनऊ, श्री रवि शंकर सिंह को सम्मान प्रदान किया गया।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).