
छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन
दया शंकर चौधरी।
गोरखपुर। छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05093/05094 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 09 नवम्बर, 2025 को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 नवम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा। 05093 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 09 नवम्बर, 2025 को छपरा से 22.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 23.55 बजे, दूसरे दिन देवरिया सदर से 01.10 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, बस्ती से 03.37 बजे, गोंडा से 05.00 बजे, गोमती नगर से 07.35 बजे, बादशाहनगर से 08.10 बजे ऐशबाग से 08.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.55 बजे, उरई से 13.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 16.20 बजे, बीना से 19.35 बजे, रानी कमलापति से 22.25 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05094 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 11 नवम्बर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 14.45 बजे, इगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक रोड से 17.42 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 00.40 बजे, इटारसी से 03.25 बजे, रानी कमलापति से 05.40 बजे, बीना से 07.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 09.55 बजे, उरई से 11.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.05 बजे, ऐशबाग से 15.45 बजे, बादशाहनगर से 16.12 बजे, गोमती नगर से 16.55 बजे, गोंडा से 19.25 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, गोरखपुर से 22.05 बजे, देवरिया सदर से 23.25 बजे तथा तीसरे दिन सीवान से 00.40 बजे छूटकर छपरा 01.45 बजे पहुँचेगी। स गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).