
अयोध्या धाम स्टेशन पर शुरू हुई डिजिटल-लगेज लॉकर सुविधा
* CCTV कैमरे की निगरानी में रहेगा सामान, यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सुविधा की शुरुआत की गई है। इस नई सुविधा का शुभारंभ स्टेशन निदेशक, अयोध्या धाम, कृष्ण कान्त की उपस्थिति में एक बालिका रेल यात्री द्वारा किया गया। यह डिजिटल लॉकर यात्रियों को अपने सामान को सुरक्षित रूप से रखने की सुविधा प्रदान करेगा । डिजिटल लॉकर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है, जिससे सुरक्षा का उच्चतम स्तर सुनिश्चित होता है। इस लॉकर को बुक करने और संचालित करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और स्वचालित है। लॉकर का दरवाजा यात्री के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से ही खुलेगा और बंद होगा लखनऊ मंडल के वाराणसी, लखनऊ तथा प्रयाग जं., प्रयागराज संगम स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध है, और अब अयोध्या धाम स्टेशन भी इस सुविधा से जुड़ गया है।
डिजिटल-लगेज लॉकर की प्रमुख विशेषताएँ:
• स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर यह सुविधा स्थापित की गई है।
• कुल 11 लॉकर बॉक्स लगाए गए हैं जिनमें लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज बॉक्स शामिल हैं।
• लॉकर परिसर में सीसीटीवी कैमरे की 24×7 निगरानी की व्यवस्था है।
बुकिंग की प्रक्रिया (कैसे करें उपयोग):
1. यात्री को लॉकर सिस्टम के कंप्यूटर स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
2. मोबाइल नंबर दर्ज करते ही यात्री के मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
3. ओटीपी दर्ज करने के बाद उपलब्धता के आधार पर लॉकर का चयन किया जा सकेगा।
4. लॉकर चयन करने के बाद भुगतान के लिए क्यूआर कोड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
5. यात्री यूपीआई अथवा किसी डिजिटल माध्यम से भुगतान कर लॉकर बुक कर सकेंगे।
यह डिजिटल लॉकर सुविधा यात्रियों को बिना किसी मानवीय संपर्क के, सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुगम अनुभव प्रदान करती है। रेल प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों के लिए स्टेशनों को और अधिक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुविधा-संपन्न बनाना है। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि “अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों के लिए एक और बड़ा कदम है। यह न केवल सुरक्षा को बढ़ाती है, बल्कि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी साकार करती है।"





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).