
सीता सोरेन पर हुआ जानलेवा हमला
धनबाद। भाजपा नेत्री सीता सोरेन के उपर जानलेवा हमला किया गया है। हालांकि हमले में वो बाल बाल बच गई है। उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश की गई है। हालांकि इसके पहले ही देवाशीष घोष को दबोच लिया गया है।
देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर पिस्तौल चलाने की कोशिश की
सीता सोरेन कल कतरास के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी। सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला में स्थित एक होटल में वह रुकी थी। जहां देवाशीष घोष पहले से होटल के कमरे में मौजूद था।सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्तौल चलाने की कोशिश की। हालांकि इससे पहले कि वह गोली चल पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के पास पुलिस मौके पर पहुंची। दो पिस्टल पुलिस ने होटल से बरामद किया है।
आरोपी देवाशीष घोष को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
सीता सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल के कमरे से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। आरोपी देवाशीष घोष को जेल भेजा जा रहा है।
डीएसपी लॉ ओं ऑर्डर नौशाद आलम में मीडिया को बताया कि धनबाद के कतरास में एक शादी समारोह में पूर्व विधायिका सीता सोरेन सम्मिलित होने पहुंचे थे जहां देर रात धनबाद के सोनोटेल होटल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उनके का देवाशीष के द्वारा पिस्तौल तान दिया गया। इसके बाद सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त पीए देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास एक पिस्तौल बरामद की गई। पूर्व में चुनाव फंडिंग को लेकर नोक-झोक चल रही थी। इसी मामले को लेकर का देवाशीष काफी तनाव में थे, जबकि शादी समारोह में देवाशीष खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, अरुण के कार्यकर्ता गाड़ी में बैठे हुए थे। उन्हें शक हुआ कि कुछ घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिससे सतर्कता के साथ उसे पर नजर बनी हुई थी, इसी दौरान का आवेश में आकर देर रात होटल में पूर्व विधायक का सीता स्वयं पर पिस्टल तान दी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).