एपल ने लॉन्च किए IPad Air, IPad Pro
नई दिल्ली। टेक कंपनी एपल का लेट लूज इवेंट मंगलवार को हुआ। इस इवेंट में कंपनी ने चार डिवाइसेज लॉन्च किए। जिसमें आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो शामिल है। iPad Air और iPad Pro में 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन है। 11 इंच वाले iPad Pro की थिकनेस 5.3 एमएम और 13 इंच की थिकनेस 5.1 एमएम है। यह एपल का सबसे पतला डिवाइस है। iPad Air में M2 चिपसेट है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। 15 मई से इसे खरीद सकते हैं।
आईपैड प्रो स्पेसिफिकेशन
iPad Pro को 11 और 13 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही मॉडल Tandem OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह True Tone सपोर्ट और P3 वाइड कलर गौमट कवरेज पर चलता है। एपल आईपैड प्रो में M4 चिपसेट है। कंपनी का कहना है कि यह ऑन डिवाइस एआई टास्क के लिए न्यूरल इंजन को सपोर्ट करता है।
आईपैड प्रो के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। रियर पैनल में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। रियर कैमरा में LIDAR स्कैनर भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ और यूसीबी टाइप सी पोर्ट है। यह 20W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आईपैड प्रो के 11 इंच स्क्रीन साइज की कीमत 999 डॉलर और 13 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1299 है।
आईपैड एयर स्पेसिफिकेशन
iPad Air में 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना स्क्रीन है। इसका रेजुलेशन 2360*1640 पिक्सल है। इस डिवाइस में 128जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी स्टोरेज मिलेंगे। आईपैड एयर में 12MP मेन कैमरा के साथ 12MP का फ्रंट लैंडस्केप कैमरा है। डिवाइस में चार कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट है। भारत में 11 इंच की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। साथ ही 11 इंच वाई-फाई प्लस सेलुलर की कीमत 79,990 रुपये है।
एपल पेंसिल प्रो स्पेसिफिकेशन
एपल पेंसिल प्रो में यूजर्स को टूल्स, लाइन वेट और कलर्स को स्विच करने का ऑप्शन मिलता है। बैरल रोल नए जाइरोस्कोप के जरिए पेन और ब्रश टूल्स को कंट्रोल की अनुमति देता है। होवर के साथ देख सकते हैं कि पेंसिल डिस्प्ले को कहां छुएगी। जो लिखने और स्केचिंग करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा डबल टैप यूजर्स क आईपैड का इस्तेमाल करते समय पेन या इरेजर टूल स्विच करने देगा। पेंसिस को दबाने या डबल टैप करने पर कस्टम हैप्टिक इंजन फीडबैक एक्टिव हो जाएगा। एपल पेंसिल प्रो की कीमत 11,900 रुपये है। यह 15 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).