
कृषि और सहकारिता विभाग आपसी सहयोग से करेंगे खाद आपूर्ति
* कृषि मंत्री तथा सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ साझा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
* कृषि मंत्री ने मंडल और जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
* विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की समय पर आपूर्ति करने के दिए सख्त निर्देश
* कार्य में लापरवाही बरतने पर देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक का वेतन रोकने के दिए निर्देश
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने दोनों विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ साझा बैठक कर विभागों के आपसी सहयोग से प्रदेश भर में किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की रणनीति पर चर्चा की। सचिवालय सभाकक्ष 44ख में आयोजित बैठक के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रबी सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद तथा बीज उपलब्ध हैं। कृषि तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी पारस्परिक समन्वय से रणनीति बनाकर किसानों को समय पर सही मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा किसान हमेशा ही कि योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कृषि तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जनपदों में खाद का भंडार अधिक है आगामी दो दिनों के भीतर वहां से निकटतम जनपदों को आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि रबी सीजन 2025-26 के लिए 28 अक्टूबर तक प्रदेश भर में 25.40 लाख मैट्रिक टन खाद भंडार में उपलब्ध है। जबकि 7.76 लाख मैट्रिक टन खाद की खरीद किसानों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी में 24207 मैट्रिक टन यूरिया, 5179 मैट्रिक टन डीएपी तथा 6939 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। महोबा में 6095 मैट्रिक टन यूरिया, 2319 मैट्रिक टन डीएपी तथा 1052 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। फतेहपुर में 19676 मैट्रिक टन यूरिया, 6552 मैट्रिक टन डीएपी तथा 9172 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। बदायूं में 30169 मैट्रिक टन यूरिया, 8734 मैट्रिक टन डीएपी तथा 8517 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। अमेठी में 10809 मैट्रिक टन यूरिया, 5088 मैट्रिक टन डीएपी तथा 4045 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जनपद के भंडार गृहों तथा विक्रय केंद्रों में संतुलित मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध रणनीति तैयार कर ली जाए और उसके अनुसार त्वरित कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, एम.डी. पीसीएफ. चंद्र भूषण सिंह, संयुक्त निदेशक उर्वरक आशुतोष मिश्रा, संयुक्त निदेशक ब्यूरो अखिलेश कुमार सिंह जी उपस्थित रहे उक्त बैठक के उपरांत कृषि मंत्री द्वारा मंडल एवं जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विक्रय केंद्रों पर सही समय पर पर्याप्त मात्रा में बीज तथा खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लंबे समय से विभागीय कार्यों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने तथा असंतोषजनक कार्यशैली के कारण देवीपाटन मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश भी दिए।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).