
प्रयागराज में संगम पर 230 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा रोप-वे
प्रयागराज। दिव्य-भव्य महाकुंभ के बाद प्रयागराज वासियों को बड़ी सौगात मिली है संगमनगरी में महायोजना 2031 को योगी सरकार से मंजूरी मिल गई है इस महायोजना के तहत कुंभ मेला क्षेत्र का दायरा 707 हेक्टेयर से बढ़ाकर 1631 हेक्टेयर कर दिया गया है साथ ही जलालपुर घोसी के असरावे कला मार्ग पर यमुना किनारे नई टाउनशिप डेवलप की जाएगी। संगम पर रोपवे के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है इससे श्रद्धालु स्नान के लिए सीधे त्रिवेणी तक पहुंच सकेंगे।
महायोजना के तहत शहर के विकास को गति देने के लिए पांच नए जोन जोड़कर अब 17 जोन निर्धारित किए गए हैं। अवैध निर्माण पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा. ग्रीन बेल्ट का दायरा 15 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि महायोजना 2031 को शासन से मंजूरी मिल गई है शहर के विकास के लिए बेहतर योजनाएं तैयार की जाएंगी। आवासीय योजनाओं के विकास के साथ-साथ अवैध निर्माण पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा सब्जी पट्टी एरिया को आवासीय कर दिया गया है। कुंभ क्षेत्र का भी दायरा 707 हेक्टेयर से बढ़ाकर 1631 हेक्टेयर कर दिया गया है इस महायोजना के तहत सब्जी पट्टी क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र में बदलने से मानचित्र पास होने में आसानी होगी और पीडीए के राजस्व में वृद्धि भी होगी शासन की मंजूरी मिलने के बाद महायोजना 2031 को 12 मार्च 2025 से लागू कर दिया गया है।
बाईपास और रिंग रोड के पास गेस्ट हाउस, बारात घर, ढाबा, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और पेट्रोल पंप: डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि रिंग रोड और बाईपास रोड पर 500–500 मीटर की गहराई तक दोनों तरफ बारात घर, गेस्ट हाउस, ढाबा, रेस्टोरेंट, जलपान गृह, रिजॉर्ट, पेट्रोल पंप खुलेंगे. प्रमुख मार्गों पर बाजार स्ट्रीट डेवलप की जाएगी उनके किनारे भूतल व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत होंगे जो बिना मानचित्र के पूर्व निर्माण हैं उनसे शुल्क लेकर मानचित्र स्वीकृत किया जाएगा। झलवा की ओर फल पट्टी एरिया 250 हेक्टेयर में निर्धारित की गई थी, लेकिन यहां बड़ी संख्या में लोग मकान, स्कूल और हॉस्पिटल का निर्माण कर रहे हैं, जिसको देखते हुए उपयोग में परिवर्तन करते हुए इसे आवासीय कर दिया गया है तीन स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी. जहां 500 से 700 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दायरा 88 वर्ग किलोमीटर बढ़ा: महायोजना 2031 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दायरा 88 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है इसके साथ ही साथ पांच नए जोन भी बनाए जाएंगे। महायोजना 2021 में कुल 12 जोन बनाए गए थे सिविल लाइंस, नैनी, झलवा, अल्लापुर, झूंसी, फाफामऊ इन सभी में एक-एक उप जोन भी बनाए गए थे। शहरी सीमा का विस्तार होने से प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दायरा 1015 वर्ग किलोमीटर हो गया है इसमें लगभग 398 वर्ग किलोमीटर में ही महायोजना 2031 मान्य होगी। 2021 में 309 वर्ग किलोमीटर के दायरे में माहायोजना लागू की गई थी शहरी क्षेत्र का विस्तार होने से 2021 की तुलना में 2031 के मास्टर प्लान में 88 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है नए जोन में 10 से 12 अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
चौक, मेडिकल कॉलेज और एलनगंज में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग: महायोजना 2021 के तहत शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके चौक, मेडिकल कॉलेज और एलनगंज में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी अभी सिर्फ सिविल लाइंस में 400 वाहनों के खड़ी करने की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मल्टीलेबल पार्किंग निर्माणाधीन है वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एलंगगंज में पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी यहां से कटरा बाजार, कचहरी, प्रयाग स्टेशन जाने वाले वाहन पार्क किए जा सकेंगे इसके साथ ही साथ एलंगगंज और चौक में भी 700 चार पहिया वाहन खड़े करने की क्षमता की पार्किंग बनाई जाएगी इस पर 100 करोड रुपए से अधिक के खर्च का अनुमान है।
संगम पर रो-पवे निर्माण का रास्ता साफ, गडकरी ने एमओयू पर साइन किया: संगम के पास पास शंकर विमान मंडपम और अरैल में त्रिवेणी पुष्प के बीच रो-पवे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है मंगलवार को राष्ट्रीय रो-पवे विकास कार्यक्रम के तहत तैयार होने वाली इस परियोजना के मेमोरंडन ऑफ अंडरस्टेंडिंग (MOU) पर नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साइन किया इस बात की जानकारी खुद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी।
30 मिनट का सफर 9 मिनट में: 230 करोड़ रुपए की लागत से 2.2 किलोमीटर लंबा रोपवे लेटे हनुमान मंदिर के पास स्थिति आदि शंकर विमान मंडपम को यमुना किनारे नैनी में स्थिति त्रिवेणी पुष्प से जोड़ा जाएगा इस रोपवे के बनने के बाद 30 मिनट का सफर मात्र 9 मिनट में ही किया जा सकेगा इसे बनाने के लिए दो स्टेशन और तीन टॉवर तैयार होंगे इसे बाई केबल जिग बैक तकनीकी से तैयार किया जाएगा इससे गंगा, यमुना और आदृश्य सरस्वती का एरियल व्यू आसानी से लिया जा सकेगा।
केशव बोले- परियोजना होली का उपहार: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस परियोजना को होली का उपहार बताते हुए एक्स पर लिखा कि यह ऐतिहासिक परियोजना पर्यटन, यातायात सुविधा और सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगी इसके निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को दी गई है। अप्रैल 2025 में इसका निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है 2018 में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की पहल पर संगम पर रो-पवे बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। तत्कालीन पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की देखरेख में इस प्रस्ताव को तैयार किया गया था, लेकिन इस पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस परियोजना का एमओू होने की जानकारी एक्स पर दी है संगम के पास रो-पवे बनाने के लिए सर्वे भी किया जा चुका है संबंधित विभागों से एनओसी भी मिल चुकी है इसके निर्माण के बाद पर्यटन को चार चांद लगेंगे, झूंसी स्थित उल्टा किला के पास स्टेशन बनाया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).