मेरठ में 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या
मेरठ। यूपी के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रविवार देर शाम एक 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हैरानी की बात ये है कि हमलावर बच्ची के 25 साल के भाई को मारने आए थे लेकिन उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
मामला मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के कालिंदी गांव में देर शाम आफिया (8) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना पर सरधना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रताप सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि हमलावर आफिया के भाई साहिल (25) को मारने आए थे, लेकिन उनकी गोलीबारी के बीच बच्ची आ गई और सीधे सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका के भाई साहिल का करीब दो साल पहले गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते आज शाम हमलावर साहिल को मारने आए थे। इस दौरान जब फायरिंग हुई तो बच्ची बीच में आ गई और गोली उसके सीने में लगी। आफिया को अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।एसएचओ ने बताया कि घटना में दो युवकों का नाम सामने आ रहा है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस तरह की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि आपराधिक प्रवत्ति के लोगों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है और वह खुलेआम इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).