
अधिवक्ता जन सेवा समिति, लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ
लखनऊ। अधिवक्ता जन सेवा समिति, लखनऊ के प्रधान कार्यालय मटियारी चौराहा पर गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समिति के सम्मानित अधिवक्ता पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एडवोकेट सुसलेंद्र सिंह, एडवोकेट अजीत कुमार यादव, एडवोकेट राकेश कुमार यादव, अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप नारायण, एडवोकेट राम सिंह राणा, उपाध्यक्ष एडवोकेट छविराम सिंह, महासचिव एडवोकेट सुभाष चंद्र, सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश चंद्र सहित एडवोकेट अमित यादव, एडवोकेट अमरदीप, एडवोकेट मोहित, एडवोकेट जीवन यादव, एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट सर्वेश शरण श्रीवास्तव, एडवोकेट राघवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, एडवोकेट संध्या सिंह, एडवोकेट स्वतंत्र लता, एडवोकेट गोविंद कुमार यादव, एडवोकेट रितेश कुमार यादव, एडवोकेट सुरेश मौर्य, एडवोकेट तरुण कुमार सिंह, एडवोकेट प्रतीक पाल सिंह, एडवोकेट श्वेता सिंह, एडवोकेट संदीप सिंह, एडवोकेट सौरभ सिंह, एडवोकेट महेंद्र, एडवोकेट आशीष एवं एडवोकेट हाशिम अली उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में समाजसेवी प्रोफेसर पवन यादव, अरमान, संदीप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने संविधान के प्रति निष्ठा और देश सेवा के संकल्प को दोहराया तथा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).