
मुख्यमंत्री के समर्थन मे इस्तीफा देने वाले डिप्टी कमिशनर पर सगे बडे भाई ने किया बडा खुलासा
लखनऊ । योगी आदित्यनाथ की खातिर रो रोकर इस्तीफा देने वाले अयोध्या के डिप्टी जीएसटी.प्रशांत कुमार सिंह पर उनके सगे बडे भाई ने मीडिया के सामनेबड़ा खुलासा किया उन्होंने बताया कि अधिकारी के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाए जाने की जांच चल रही है जो कि अन्तिम चरण मे हैँ जांच से व रिकवरी से बचने के लिए यह नाटक किया गया है। फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट से नौकरी पाने का सनसनीखे़ज़ प्रकरण। मीडिया से बातचीत में प्रशांत कुमार सिंह के सगे बड़े भाई डॉ विश्वजीत सिंह जो खुद इस मामले के शिकायतकर्ता। उनहोने बताया कि डिप्टी कमिशनर बार बार बुलाने के बावजूद मेडिकल बोर्ड के आगे पेश नहीं हो रहे हैं।मऊ के सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को चिट्ठी लिखी है। 19 दिसंबर 2025 के पत्र मे प्रशांत कुमार सिंह के पेश न होने का जिक्र।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).