
लखनऊ की आवासीय सोसायटी में सोलर रूफटॉप प्लांट से हर माह 20 हजार तक की बचत, निदेशक यूपीनेडा ने किया निरीक्षण
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित आवासीय सोसायटी सूर्या स्क्वायर में लगाए गए सोलर रूफटॉप पावर प्लांट से बिजली खर्च में उल्लेखनीय बचत हो रही है। आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को इस सोलर प्लांट का निरीक्षण निदेशक यूपीनेडा श्री इंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ किया। निरीक्षण के दौरान सोसायटी की पदाधिकारी श्रीमती वारालिका दूबे, नेडा के अजय कुमार एवं नरेंद्र सिंह, आरएमआई से एस.डी. दूबे, उपकारी नाथ तथा कमलेश सिंह यादव उपस्थित रहे बताया गया कि 15 किलोवाट क्षमता वाले इस सोलर रूफटॉप प्लांट की स्थापना सितंबर माह में पूर्ण हुई थी। बीते तीन महीनों में सोसायटी के बिजली बिल में प्रतिमाह लगभग 15 से 20 हजार रुपये की कमी दर्ज की गई है। इससे सोसायटी को सालाना करीब 2 लाख 50 हजार रुपये की बचत होने का अनुमान है इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सोसायटी को 2 लाख 70 हजार रुपये की सब्सिडी (छूट) भी प्रदान की गई है। केंद्र सरकार की सोलर रूफटॉप योजना के तहत अधिकतम 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट की स्थापना पर प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये की दर से अधिकतम 90 लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। निरीक्षण के दौरान निदेशक यूपीनेडा श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक चरण में लखनऊ नगर की सभी आवासीय सोसायटियों को चिन्हित कर वहां सोलर प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भविष्य में प्रदेश के अन्य बड़े नगरों की हाई-राइज इमारतों में भी सोलर प्लांट लगाए जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह पहल न केवल बिजली खर्च में कटौती कर रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).