इंस्टाग्राम और फेसबुक से हटाए 63 हजार सेक्सटॉर्शन अकाउंट्स
लखनऊ। सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने सेक्सटॉर्शन स्कैम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम से 63,000 से अधिक अकाउंट्स और फेसबुक से 2,500 अकाउंट्स हटाए हैं, जो नाइजीरिया से संचालित हो रहे थे और सेक्सटॉर्शन स्कैम में संलिप्त थे। ये अकाउंट्स 'याहू बॉयज' नामक साइबर अपराधियों के नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे थे। इन स्कैमर्स का मुख्य लक्ष्य अमेरिका में पुरुषों और बच्चों से पैसे की उगाही करना था।
मेटा द्वारा उठाया गया यह कदम नाइजीरिया स्थित याहू बॉयज नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय धोखाधड़ी के विरुद्ध उसकी जारी लड़ाई का हिस्सा है। कंपनी ने लोगों को इस प्रकार की हानिकारक गतिविधियों से बचाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है तथा लोगों से ऑनलाइन स्कैम के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है।
अकाउंट हटाने के अतिरिक्त, मेटा ने याहू बॉयज के ऑपरेशन को बाधित करने के लिए फेसबुक पर 7,200 एसेट्स को भी हटाया है, जिनमें नए स्कैमरों की भर्ती एवं प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले पेज और ग्रुप सम्मिलित हैं। यह घटना साइबर अपराध से लड़ने और यूजर सुरक्षा की रक्षा करने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सामने बढ़ती चुनौतियों को उजागर करती है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).