
बीबीडी में "उत्कर्ष-2025" का शुभारंभ
टेक एक्सपो रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र
लखनऊ। बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव "उत्कर्ष-2025" का शुभारंभ हुआ। इस बार का थीम फ्यूचर टेक् है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी पंकज कुमार सिंह व विशिष्ट अथिति एचसीएल के एजीएम मनमीत गुलाटी थे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देखकर लगता है कि ऑलरेडी जोश में हैं।
लखनऊ ग्रो कर रहा है। आप सभी इस मूवमेंट का इनजॉय करें और बेस्ट मेमोरी को अपने साथ ले जाए। छात्रों द्वारा ई-वेस्ट मैटेरियल से बनाये गये फ्यूचर टेक गैलरी एवं बीबीडी बियोंड बुक्स सीजन-4 का पोस्टर का भी अतिथियों से अवलोकन किया। छात्रों द्वारा डांस की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिससे देखकर उपस्थित दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।
छात्रों द्वारा आयोजित टेक एक्सपो का उद्घाटन डॉ उर्मिला शर्मा, पूर्व निदेशक-वुमेंस स्टडी सेंटर-एसजीटी यूनिवर्सिटी ने किया।एक्सपों में छात्रो द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों को देखकर छात्रों की कड़ी मेहनत एवं उत्साह की भूरि भूरि प्रंशसा की और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उद्घाटन समारोह में डॉ. एसएमके रिजवी ने कहा कि हर वर्ष यहां के छात्र कुछ नया करते है, इस बार भी फ्यूचर टेक गैलरी में कुछ नया किया गया है। इस अवसर पर आर के अग्रवाल, डॉ एस सी शर्मा, डॉ सुधर्मा सिंह सहित सभी निदेशक, डीन, फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).