कपड़ा कारोबारी ने गोली मारकर की आत्महत्या
बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित इंदिराडैम का मामला
लखनऊ। बीबीडी थाना अंतर्गत इंदिरानहर स्थित इंदिराडैम पर शुक्रवार को कपड़ा कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वहां सनसनी फैल गई। आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
बीबीडी प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, सरोजनीनगर थाना अंतर्गत स्कूटर इंडिया निवासी ब्रजेश पाठक सपरिवार रहते हैं। ब्रजेश पाठक का इकलौता बेटा अंकित पाठक(25) आलमबाग क्षेत्र में कपड़ों की दुकान चलाता था। पिता बृजेश ने बताया कि सुबह अंकित बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटा। कुछ घंटे बाद पुलिस ने सूचना दी कि उनके बेटे ने इंदिरानहर स्थित इंदिराडैम पर खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली है।
जब वह मौके पर पहुंचे तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कपड़ा कारोबारी ने सिर पर तमंचा सटा कर खुद को गोली मारी है। पुलिस ने कपड़ा कारोबारी के पास से एक अवैध तमंचा और बैग बरामद किया है। जांच में पता चला कि आत्मघाती कदम उठाए जाने से पूर्व अंकित ने दोस्तों को वीडियो कॉल की। इस दौरान उसने अपने दोस्तों से कहा कि मेरे जाने के बाद माता-पिता का ख्याल रखना। फिलहाल, पुलिस को कपड़ा कारोबारी के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला कारोबार में घाटा होने से जुड़ा बताया जा रहा है जिससे परेशान होकर कपड़ा कारोबारी ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। कपड़ा कारोबारी की मौत के बाद पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कपड़ा कारोबारी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कारोबारी के आत्मघाती कदम उठाने के लिए कहां से 315 बोर का अवैध तमंचा लेकर आया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। तहरीर मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).