
स्वंय सहायता समूहो की दीदियो को खाद्य प्रसंस्करण उद्यमो से जोडा जाए - केशव प्रसाद मौर्य
* खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कराकर
मातृशक्ति को किया जाय आर्थिक रूप से सशक्त व सम्पन्न
* महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर ग्राम और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव
* स्वयं सहायता समूहों की ताकत से बदलेगा ग्रामीण भारत का भविष्य
* लखपति दीदी अभियान से गांव-गांव पहुंचेगी समृद्धि और सम्मान
* मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन
* खाद्य प्रसंस्करण के उद्यमियो को उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वितरित रू 7.24 करोड़ की सब्सिडी
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से आधी आबादी ( महिलाओ) को स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बदलाव भी नजर आ रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने वाली महिलाओं की जिंदगी बदलने लगी है। श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा व सतत् मार्गदर्शन में महिलाओं के जीवन स्तर में निरन्तर सुधार हो रहा है और इस दिशा में सरकार द्वारा बहुत सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।आधी आबादी को पूरा अधिकार दिलाने के लिए सरकार जनता के द्वार पर चलकर जा रही है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। श्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को विश्वेशरैय्या सभागार लखनऊ मे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की राज्य स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार मे आधी आबादी को पूरा अधिकार देने का भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कराकर मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त व सम्पन्न किया जाय।महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ही आत्मनिर्भर ग्राम और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा।स्वयं सहायता समूहों की ताकत से ग्रामीण भारत का भविष्य बदलेगा।लखपति दीदी अभियान से गांव-गांव समृद्धि के रास्ते प्रशस्त हो रहे हैं।नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए जरूरी है कि स्वंय सहायता समूहो की अधिक से अधिक दीदियो को खाद्य प्रसंस्करण उद्यमो से जोड़ा जाय।
इस कार्यशाला मे जहां राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विभिन्न कैडर की दीदियो को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया, आजीविका मिशन के कैडर मानदेय के पोर्टल की लाचिंग के साथ रू400 करोड़ के बैंक क्रेडिट लिंकेज के प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया, वहीं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियो को लाभान्वित किया गया।उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण आधारित इकाईयों को सोलराइजेशन कराने हेतु विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिये गये।उप मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के माध्यम से अधिक से अधिक निवेश कराने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ जन-मानस को सुलभता से उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों की 1 करोड़ दीदीयों को लखपति बनाने एवं 3 करोड़ महिलाओं को समूहों से जोड़े जाने के निर्देश दिए गये। योजनाओं का संचालन एवं धरातल पर इसके पॉजिटिव प्रभाव का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 योजनान्तर्गत लगभग रू० 100 करोड़ लागत के वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ इकाई के उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जिसमें मैसर्स एस.पी.के.एन. इण्डस्ट्रीज प्रा०लि०, शाहजहांपुर, मैसर्स फ्रोस्टर फूड्स प्रा०लि०, मुरादाबाद, मैसर्स श्री श्याम जी फ्रोजन, रामपुर, मैसर्स श्री बांके बिहारी फूड्स, सम्भल एवं मैसर्स भारतीयम फूड्स, लखनऊ आदि सम्मिलित हैं। योजनान्तर्गत मैसर्स नीलम फूड प्रोडक्ट्स, मिर्जापुर, टोमैटो केचप इकाई की स्थापना, मैसर्स सोनागोल्ड एग्रोकेम प्रा०लि०, बाराबंकी, फीश फीड इकाई की स्थापना, मैसर्स मिल्टन कन्फेक्शनरी एल.एल.पी., कानपुर नगर, कैण्डी एवं टॉफी निर्माण इकाई के विस्तारीकरण, मैसर्स आर.एम. फूड्स, बरेली, आईस्क्रीम कैण्डी एवं फ्रोजन डेजर्ट इकाई की स्थापना एवं मैसर्स कान्हा फ्रेश फ्रोजन एण्ड कोल्ड स्टोरेज एग्री सॉल्यूशन प्रा०लि०, जालौन स्थित फ्रोजन फ्रूट्स एवं वेजिटेबुल प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु उद्यमियों को लेटर ऑफ कर्फट (एल.ओ.सी.) प्रदान किया गया।
योजनान्तर्गत माह-दिसम्बर, 2025 में मैसर्स स्काईलार्क फीड्स प्रा०लि०, एटा स्थित पॉल्ट्री फीड इकाई की स्थापना हेतु धनराशि रू. 1.88 करोड़, मैसर्स रावा सॉल्वेक्स प्रा०लि०, बहराईच स्थित राइस ब्रॉन ऑयल इकाई की स्थापना हेतु धनराशि रू. 2.34 करोड़, मैसर्स अदिति रोलर फ्लोर मिल्स प्रा०लि०, फतेहपुर स्थित मल्टीग्रेन फ्लोर मिल इकाई की स्थापना हेतु धनराशि रू. 1.52 करोड़, मैसर्स डियर फूड्स, गोरखपुर स्थित पास्ता एवं सॉस निर्माण इकाई की स्थापना हेतु धनराशि रू. 0.47 करोड़ एवं मैसर्स साल्वा एग्रो हैचरीज प्रा०लि०, अमेठी स्थित पोल्ट्री फीड इकाई की स्थापना हेतु धनराशि रू. 1.03 करोड़ इस प्रकार कुल धनराशि रू. 7.24 करोड़ सम्बन्धित उद्यमियों को सब्सिडी के रूप चेक प्रदान किया गया।
प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम एफएमई) योजनान्तर्गत जनपद में अच्छे कार्य कर रहे जनपदीय रिसोर्स पर्सन (डी.आर.पी.) को भी सम्मानित किया गया, जिसमें डी.आर.पी. के रूप में कार्यरत श्री मोहित कुमार मौर्या, अम्बेडकरनगर, श्री अजीत सिंह, हरदोई, श्री सुनील यादव, कानपुर नगर, मो० इमरान, अयोध्या एवं श्री पुनीत कुमार, आगरा आदि डी.आर.पी. को सम्मानित किया गया।
प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम एफएमई) योजनान्तर्गत लाभान्वित उद्यमी श्री यशराज गुप्ता, लखनऊ, श्री मुसलहुद्दीन, लखनऊ, श्री अमन कुमार, लखनऊ, श्री राकेश कुमार, लखनऊ एवं सुश्री आकांक्षा गुप्ता, रायबरेली को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमन्त्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम,अपर मुख्य सचिव, खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री बी एल मीणा, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग श्री सौरभ बाबू, आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती दीपा रंजन विशेष सचिव खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री टी के शीबू , विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग जयनाथ यादव सहित ग्राम्य विकास विभाग व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).