
योगी सरकार की स्वदेशी व स्वरोजगार नीति को मिल रहा जनसमर्थन
* मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी–2025 में उमड़ी अपार भीड़
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। योगी सरकार द्वारा स्वदेशी उत्पादों, कुटीर उद्योगों और स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों के क्रम में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ परिसर में आयोजित 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी–2025 को आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह प्रदर्शनी 18 से 27 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें खादी, ग्रामोद्योग एवं माटीकला से जुड़े कुल 130 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी अपने उत्कृष्ट एवं पारंपरिक उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। प्रदर्शनी के पहले दो ही दिनों में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री से लगभग रुपये 11.55 लाख का कारोबार दर्ज किया जा चुका है, जो योगी सरकार की स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की सोच पर जनता के विश्वास को दर्शाता है। प्रदर्शनी में कानपुर की प्रसिद्ध खादी संस्था स्वराज्य आश्रम द्वारा प्रस्तुत खादी परिधान कुर्ता, शाल, शर्ट, जैकेट, सदरी आदि को विशेष रूप से लोगों की सराहना मिल रही है और इनकी खरीदारी लगातार बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में सिल्क खादी, भदोही के कालीन, भागलपुर की सिल्क साड़ियाँ, कन्नौज के इत्र, मिट्टी से बने बर्तन एवं सजावटी वस्तुएँ, प्रतापगढ़ का प्रसिद्ध आँवला मुरब्बा, वाराणसी की रेशम एवं सिल्क साड़ियाँ, राजस्थान के बीकानेरी पापड़ व नमकीन, उत्तराखण्ड के कोट, विभिन्न प्रकार की चादरें तथा हस्तकला आधारित रेडीमेड वस्त्र बिक्री हेतु उपलब्ध हैं।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).