
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी की दहाड़
मधुबनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट मौन रखा। प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि जिनको हमने खोया उन्हें नमन। भाषण से पहले पीएम मोदी ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया हैः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश साथ खड़ा है। इस आतंकी हमले में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया है, कोई बांग्ला, कोई कन्नड़ा, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती, कोई बिहार का लाल था। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख, आक्रोश एक जैसा है। ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया। हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगा। सजा मिलकर रहेगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकी साजिश रचने वालों को भी कड़ी सजा मिलेगी। पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
बिहार ने पंचायतों मे 50% आरक्षण दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य था, जहां पंचायतों मे 50% आरक्षण की सुविधा दी गए और इसलिए मैं नितीश का अभिनंदन करता हूं। आज बहुत बड़ी संख्या में गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बहन बेटियां बिहार में जनप्रतिनिधि बनाकर सेवाएं दे रही हैं यही सच्चा सामाजिक न्याय है।
हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण
आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश बिहार से जुड़ा है। यहां बिहार के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। बिजली रेल और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विभिन्न कार्यों से बिहार में रोजगार के नए मौके बनेंगे। बीते दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया है 5.30 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांव में बने हैं। पंचायत के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ है जीवन-मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि धारण प्रमाण पत्र ऐसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
भूमि विवाद की समस्या सुलझाने में मदद मिली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्राम पंचायत की एक और समस्या भूमि विवाद से जुड़ी रही है। कौन सी जमीन आबादी की। कौन सी जमीन खेती की है। पंचायत की कौन सी है। सरकारी जमीन कौन सी है। इन सारे विषयों पर अक्सर विवाद रहता था। इसके समाधान के लिए जमीनों का डिजिटलकरण किया जा रहा है, इससे अनावश्यक विवादों को सुलझाने में मदद मिली है।
बिहार के 57 लाख गरीब परिवारों को मिले पक्के घर
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको पीएम आवास योजना का उदाहरण दूंगा। इस योजना का लक्ष्य है देश में कोई भी गरीब परिवार बेघर ना हो। सबके सिर पर पक्की छत हो आज मैं जब इनको चाबी दे रहा था उनके चेहरे पर जो संतोष नजर आ रहा था उनमें जो नया आत्मविश्वास दिख रहा था वह वाकई इन गरीबों के लिए काम करने की प्रेरणा का कारण बन जाता है।
बीते दशक में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं, बिहार में भी अब तक 57 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं, पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, पसमांदा समाज के लोगों को यह घर मिले हैं। आज ही करीब 10 लाख परिवारों को उनके पक्के घर के लिए आर्थिक मदद भेजी गई है, इसमें बिहार के 80000 ग्रामीण परिवार और लाख शहरी परिवार शामिल हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).