
शुभम द्विवेदी की निकली अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
कानपुर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है, जहां पर लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथीपुर गांव पहुंचकर शुभम के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई इसके साथ ही हमेशा साथ देने का वादा किया इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर आतंकियों को नहीं छोड़ा जाएगा। डबल इंजन की सरकार ऐसी घिनौनी करतूत करने वालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा सीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ, उसमें कानपुर का एक परिवार शिकार हुआ शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, जिसे आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच निकली अंतिम यात्रा
पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ा है शुभम का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा जाया रहा है। अंतिम यात्रा में भारी पुलिस बल भी शामिल है वहीं, यात्रा में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अंतिम यात्रा निकलते समय परिजन और पत्नी ईशान्या रोती-बिलखती रहीं वहीं, इससे पहले शुभम के घर के बाहर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी लोगों ने की।
हम दोनों साथ निकले थे फिर तुम क्यों नहीं आए?
जब हम-तुम 17 अप्रैल को घर से एक साथ कश्मीर जाने के लिए निकले थे, तो वापस आते समय में तुम मेरे साथ क्यों नहीं आए? तुमने तो शादी वाले दिन ही कहा था, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा तुम्हारा हर कदम पर साथ दूंगा। तुम्हें कभी अकेला नहीं करुंगा तुम्हारी हर खुशी को तुम्हारे साथ जिऊंगा हम दोनों एक ही हैं तुम कभी मत सोचना, तुम अकेले हो... तुम मुझे जब याद करोगी, तो फौरन ही मैं हर काम छोड़कर तुम्हारे पास आ जाऊंगा यह बोलते-बोलते वही ईशान्या बार-बार बेसुध हो जाती है। शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने उनके सामने ही गोली मार दी थी ईशान्या कहती हैं कि जब शुभम की यादों संग जीना है जिस कश्मीर की सुंदर वादियों में साथ घूमने गए थे, वही कश्मीर हादसा अब पूरी जिंदगी भर दर्द देगा काश, हम कश्मीर गए न होते। मैं तो वापस आ गई हूं, पर मेरा शुभम कभी नहीं आएगा। महाराजपुर स्थित हाथीपुर गांव वाले घर आते ही ईशान्या जमकर रोई वह हर किसी से कहती रही, कोई तो मेरे शुभम को वापस ला दो उसने किसी का क्या बिगाड़ा था अब मैं अकेले कैसे रहूंगी? कहां जाऊंगी, किससे बात करुंगी हम दोनों तो बहुत खुश थे खूब सारी बातें की थीं वो बातें किससे शेयर करुंगी ईशान्या शुभम के पास से हटने को भी तैयार नहीं थी।
धर्म पूछकर बहन-बेटियों का उजाड़ दिया सिंदूर
सीएम ने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया। आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी मैंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर वार्ता की थी। दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की है उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायरना हरकत है हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो इस साजिश का हिस्सा हैं, उन्हें जीरो टोलेरेंस की नीति को देखना पड़ेगा सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने निर्णय लिए हैं, और आगे की रणनीति में आतंकवाद के खिलाफ भारत एक साथ आगे बढ़ा है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).