
गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, 11 लोग झुलसे
बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के चरई गांव में आयोजित गृह प्रवेश समारोह के दौरान हंसी खुशी का माहौल चीख पुकार में तब्दील हो गया दरअसल समारोह में आए मेहमानों के लिए बनाए जा रहे पकवान आदि के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव से आग भड़क गई और पल भर में ही भयंकर रूप धारण कर लिया इससे महिलाओं पुरुषों समेत 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों में एक बच्चा भी शामिल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के चरई गांव में देशराज यादव के घर पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था इसके दौरान धार्मिक आयोजन भी था, जो बीते सोमवार को संपन्न हुआ था। आयोजन समापन के बाद भोजन आदि की व्यवस्था थी आसपास के अलावा दूर दराज के रिश्तेदार और संबंधी घर मौजूद थे। मेहमानों की आवभगत के लिए घर में भोजन और पकवान बनाए जा रहे थे इसी दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव हो गया और आग भड़क गई इससे मौके पर अफरातफरी मच गई और आग की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गए सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
एसपी ग्रामीण के मुताबिक, आग से चरई बौंडी नीतू यादव, ननकई यादव, देशराज यादव, सिकंदर यादव, बाराबंकी ब्रह्मपुर मोहम्मदपुर खाला की केतकी यादव, रामगांव थाना क्षेत्र के कराकिंधु की रितु यादव, फखरपुर थाना क्षेत्र के बिलाड़ा गांव की सीमा, बृजमोहन, सुषमा व घनश्याम झुलसे हैं सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है 9 वर्षीय सिकंदर की हालत गंभीर बनी हुई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).