
स्लेट एंड चॉक पाठशाला की सोनवा गांव ब्रांच में गूंजी देशभक्ति की धुन,
* देखने को मिली बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और महिलाओं की शक्ति का संगम
* आदिज्योति सेवा समिति ने शिक्षा, विज्ञान और महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ मनाया विशेष कार्यक्रम
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। आदिज्योति सेवा समिति द्वारा सोनवा गांव में संचालित स्लेट एंड चॉक पाठशाला में देशभक्ति और प्रेरणा से भरा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने जोश और उत्साह से देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनकी गांववासियों ने जमकर सराहना की।रचना एवं अर्चना ने नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए पापा नशा मत करें इसी विशेष गाने पर प्रस्तुति दी महिला समूह की सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के अधिकार और आत्मनिर्भरता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को मिले अधिकार ही उनका सबसे बड़ा हथियार हैं” और हर महिला को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य और आत्म-देखभाल को प्राथमिकता देनी चाहिए। पाठशाला के छात्र आदित्य ने विज्ञान में अपनी रुचि दिखाते हुए सिरिंज का प्रयोग कर एक मॉडल रॉकेट तैयार किया, जिसने सभी को प्रभावित किया। संस्था ने बच्चों को बैग, स्कूल स्टेशनरी किट, किताबें और पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की, ताकि उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों में सहयोग मिल सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित
संस्था की अध्यक्ष सुश्री ज्योति, सांस्कृतिक सचिव कल्पना अग्रवाल, संरक्षक हरीश श्रीवास्तव, अजय पांडे, सोशल इन्फ्लुएंसर अमित लखनवी, कोऑर्डिनेटर वंदना, सेंटर हेड पूनम, तथा आशुप्रिया, पूजा सहित अन्य सदस्य।
संदेश
* “हमारे बच्चों की शिक्षा और महिलाओं की सशक्त आवाज — यही है हमारे गांव का असली भविष्य।”—अध्यक्ष सुश्री ज्योति,
* “जब शिक्षा और आत्मविश्वास मिलते हैं, तब हर बच्चा और हर महिला अपनी पहचान खुद बना लेती है।” — कल्पना अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).