
अब भारत में बिजली गिरने से पहले मिलेगी सटीक भविष्यवाणी
लखनऊ। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी का अविष्कार किया है, जो लोगों को बारिश के मौसम में बिजली गिरने से पहले ही अलर्ट भेज देगा। मानसून और बारिश के मौसम में लोगों को अक्सर घर से बाहर निकलने में डर लगता है और उनके डर का मुख्य कारण आसमान से गिरने वाली बिजली होती है, जो कभी भी और कहीं भी गिर जाती है इसकी वजह से हर साल कई लोग मारे जाते हैं ऐसे में इसरो की नई टेक्नोलॉजी लोगों के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर हो सकती है आइए हम आपको इस इसरो की इस नए टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं।
इसरो ने अपनी इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है कि उन्होंने भारतीय भूमिस्थिर सैटेलाइट्स के डेटा को जमा करके और उनकी मदद से बिजली गिरने का पूर्वानुमान पता लगाने वाली टेक्नोलॉजी को तैयार करने में सफलता पाई है इसरो के राष्ट्रीयय सुदूर संवेदन केंद्र ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।
2.5 घंटे पहले ही मिल जाएगा अलर्ट
राष्ट्रीयय सुदूर संवेदन केंद्र के साइंटिस्ट्स ने इनसैट-3डी (Indian National Satellite System-3D) सैटेलाइट से मिले 'आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन' में एक खास तरह के साइन देखें इन पैटर्न को देखने के बाद साइंटिस्ट्स को समझ में आया कि जब OLR की स्पीड कम होती है तो आकाश से बिजली गिरने की संभावना बन जाती है ऐसे में वैज्ञानिकों ने इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए पता लगाया कि इसकी मदद से बिजली गिरने से करीब 2.5 घंटे पहले इस बात का पता लगाया जा सकता है कि बिजली गिर सकती है या नहीं।
इसरो की यह एक खास और नई टेक्नोलॉजी है, जिसे बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदा से लोगों को और समाज को बचाने में मदद मिल सकती है इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से इसरो बिजली गिरने से पहले ही पूर्वानुमान कर देगा और उसके बाद उस जगह से लोगों, जानवरों और जान-माल को हटाया जा सकेगा ताकि ना किसी इंसान की मौत हो और ना किसी जान-माल की हानि हो।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).