
फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ वाराणसी में FIR
वाराणसी। ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने के बाद फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस ने शिकायतकर्ता गोविंद शर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है।
शिकायतकर्ता गोविंद शर्मा का कहना है कि फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करके हमें आहत किया है अनुराग कश्यप की विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मैं खुद ब्राह्मण हूं और सामाजिक कार्यकर्ता भी हूं अनुराग कश्यप की इस टिप्पणी से हम और हमारा पूरा समाज आहत है यह सनातन धर्म को बांटने की एक साजिश है और वह व्यक्ति कहीं ना कहीं से राष्ट्र विरोधी है इस वजह से सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करना चाहता है। इस संबंध में भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपाल जी कुशवाहा का कहना है कि तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच साइबर सेल को दी जा रही है।
क्या है पूरा मामला: फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में अनंत महादेवन की फुले की रिलीज की रोक पर निराशा जताई थी और एक विशेष जाति वर्ग को लेकर विवादित कमेंट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मोर्चा खुल गया और उनके खिलाफ विरोध होने लगा वहीं अब मनोज मुंतशिर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध झेलने के बाद अनुराग ने एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).