
’एमिफोरिया-2025 में दिखा फैशन का जलवा
- अंशिका कौशिक मिस तो आदित्य पांडे मिस्टर एमिटी चुने गए
- कवि सम्मेलन में कवियों ने किया आनंदित
- एमिटी विवि. का वार्षिक समारोह का दूसरा दिन
लखनऊ। चिनहट मल्हौर रोड स्थित एमिटी विवि. को वार्षिक उत्सव ‘एमिफोरिया-2025‘ के दूसरे दिन कवि सम्मेलन, डिजाइनर्स अवार्ड प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद आदित्य पांडे को मिस्टर एवं अंशिका कौशिक को मिस एमिटी का खिताब दिया गया। निर्णायक एएसपी एण्टी करप्शन इंदु प्रभा सिंह, प्रणय चोपडा और मेजर दिव्य शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन किया।
एमिटी के अभिव्यक्ति क्लब और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के कई दिग्गज रचनाकार जिसमें प्रसिद्ध कवि सर्वेश अस्थाना, वरूण आनंद, आशु मिश्र, अभिसार गीता शुक्ला, सपना मूलचंदानी और चन्द्रशेखर वर्मा शामिल हुए और अपनी रचनाओं का पाठ किया। सर्वेश अस्थाना ने अपनी प्रसिद्ध रचना ‘‘रिश्तों में तकरार बहुत है, लेकिन उसमें प्यार बहुत है’’ सुनाकर वाहवाही बटोरी। चंद्र शेखर वर्मा ने अपनी गजल ‘‘पास जब दरिया के केवल एक क़तरा रह गया, उसने तब साहिल से पूछा श्कौन प्यासा रह गया?श् आप तो तस्वीर अपनी ले गए थे साथ में, फिर मेरी दीवार पर ये किसका चेहरा रह गया?’’ सुनाई तो सपना मूलचंदानी की गजल ‘‘जब तलक वो नजर नहीं आता, दर्द दिल का उभर नहीं आता, जिनके हिस्से में हों सफरनामें, उनके हिस्से में घर नहीं होता’’ को सराहना मिली।
देर शाम एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलाजी द्वारा एमिटी डिज़ाइनर अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, आईएफ़डीटी, और डिज़ाइन गेटवे आदि संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। डिजाइनर्स अवार्ड में शामिल प्रतिभागियों ने दक्षिण यूरोप, साउथईस्ट एशिया और इंण्डो वेस्टर्न जैसी थीम पर अपने परिधानों को डिजाइन और प्रर्दशित किया।
इसके अतिरिक्त दिन भर चले कार्यक्रमों के दौरान ‘‘अंतराग्नि’, ‘एमिटी आइडल’ ‘ए सिम्फनी ऑफ कल्चर्स’’, ‘‘टैक्नोवेशन’’ का आयोजन किया गया। इनके अतिरिक्त कई अन्य रोमांचक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें निष्काम कर्म - नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, सूफी ख़याल, रंगमंच 2.0, बॉलीवुड क्विज़, कला कृति, ग्रैफिटी आर्ट, फ्लोर आर्ट फिएस्टा, कोलाज मेकिंग, एक्सप्रेशंस, डिजिटल 2डी/3डी आर्ट, ईको-फ्यूज़न 2024, लाफ्टर गाला 2.0, रिडल रश, ई-लैरियस, ड्रीम रूम चौलेंज, डॉज द बॉल, और रील इट -इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतियोगिता 2025 शामिल रही।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).