
मोबाइल ऐप के माध्यम से किसानों को दी गई मृदा परीक्षण कराने की सुविधा
दया शंकर चौधरी
विशेष अभियान तिथियां 21, 25, 29 अप्रैल 2025 व 05 मई 2025 निर्धारित की गईं हैं
लखनऊ। PMRKVY योजनान्तर्गत National Project On Soil Health And Fertility (मृदा स्वास्थ्य कार्ड) कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल में चयनित ग्राम पंचायतों में खरीफ 2025 हेतु भारत सरकार स्तर से विकसित कराये गये मोबाइल ऐप के माध्यम से मृदा नमूना एकत्रीकरण के निमित्त कृषि निदेशालय, उप्र द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों के सभी विकासखण्डों में चयनित 16520 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान तिथियॉ 21, 25, 29 अप्रैल 2025 व 05 मई 2025 निर्धारित की गईं हैं, जिनमें योजनान्तर्गत खरीफ 2025 हेतु लक्षित 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों से रेण्डम आधार पर 100 मृदा नमूना प्रति ग्राम पंचायत से संग्रहण व उनका विश्लेषण कराकर संबंधित कृषकों को निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।
सहायक निदेशक मृदा परीक्षण व कल्चर, डा० मनमोहन लाल ने मण्डल में चयनित ग्राम पंचायतों के कृषकों से अनुरोध किया है कि उनके ग्राम में निःशुल्क मृदा नमूना एकत्रीकरण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण हेतु योजित किये गये कृषि विभाग के कार्मिकों तथा कृषि सखियों की उपस्थिति में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुये योजना को सफल बनाने हेतु मोबाइल ऐप के माध्यम ये मृदा नमूना एकत्रीकरण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर अपने खेत की उर्वराशक्ति की सही जानकारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर लाभ उठायें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).