
खालसा पंथ के साजना दिवस को समर्पित गुरमत समागम पर सजा दीवान
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। खालसा साजना दिवस को समर्पित महान गुरमति समागम श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर कैंट लखनऊ में कल 20 अप्रैल को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ दीवान सजाया गया।अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः का दीवान सहज पाठों की समाप्ति एवं पुनः सहज पाठों की आरंभता से हुआ। उसके उपरांत हजूरी रागी भाई रविंद्र सिंह द्वारा अमृतमयी पवित्र आसा की वार का शबद कीर्तन गायन से हुई उसके उपरांत मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरविंदर सिंह ने गुरमति विचारों द्वारा खालसा साजना दिवस पर प्रकाश डाला। वीर दविंदर सिंह ने शास्त्रीय संगीत में शबद कीर्तन गायन किया। विशेष रूप से पधारे विश्व विख्यात कथावाचक ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना ने गुरमत विचारों द्वारा दिल को छू देने वाले विचार व्यक्त किये। भाई इंद्रजीत सिंह सादिक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर वालों ने "गुर संगत कीनी खालसा मनमुखी दुहेला। वाह वाह गोबिंद सिंह आपके गुर चेला।।" शबद कीर्तन द्वारा साध संगत को निहाल किया। मुख्य रूप से पधारे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब वालों ने "खालसा मेरो रूप है खास खालसे महि हौं करो निवास।।" शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया।
हरपाल सिंह जग्गी कार्यवाहक अध्यक्ष एवं महामंत्री लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल द्वारा एक निशुल्क मेडिकल कैंप एवं गुरु हरिराय डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा पैथोलॉजी टेस्ट एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। आपको बता दें कि 18 अप्रैल को धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं 19 अप्रैल 2025 को दस्तारबंदी मुकाबले में सम्मिलित हुए बच्चों को प्रबंधक कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे जूनियर ग्रुप में हरजोत सिंह प्रथम, जयवीर सिंह द्वितीय, तथा तृतीय अगम सिंह रहे। सीनियर डिवीज़न में सतजोत सिंह प्रथम गुरप्रीत सिंह द्वितीय, जगनूर सिंह तृतीय रहे।
कीर्तन मुक़ाबले मे जूनियर डिवीज़न प्रबगुन कौर, तनप्रीत कौर, जसप्रीत कौर तृतीय रहे। सीनियर डिवीज़न जसलीन कौर, जसमीत कौर प्रथम रहे। द्वितीय गुनवींन कौर एवं तृतीय सिमरप्रीत कौर। प्रश्नोतरी मुक़ाबला जूनियर डिवीसीन हरजोत सिंह प्रथम, उम्मे हबीबा द्वितीय एवं आस्था द्विवेदी तृतीय। सीनियर डिवीज़न रणदीप कौर प्रथम, गुरनाम कौर द्वितीय, हरिंदर कौर तृतीय। consalation prize हरमन प्रीत सिंह।
उल्लेखनीय है कि सिक्ख बच्चों के साथ अन्य धर्मों के बच्चों ने भी भाग लिया। जो गंगा जमुनी सभ्यता का प्रतीक है। स. हरदीप सिंह नंदा एवम गुरमीत सिंह ने अवगत कराया कि विद्या के लंगर के "नीट" एवम "यू.पी.एस.सी" कोचिंग का ऑनलाइन प्रावधान है एवं लंबे समय से बलविंदर सिंह कार्यरत है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस कार्य में सहयोग प्रदान करते है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गत दो वर्षों से इस कार्य को कर रही है। इस अवसर पर स. बलविंदर सिंह दिल्लीवालों को सम्मानित भ किया गया। स. राजेन्द्र सिंह बग्गा अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दलजीत सिंह टोनी, चरणप्रीत बग्गा, सरबजीत सिंह, अवध कॉलेजिएट को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह रोमी एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं गुरुद्वारा सदर के महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने गुरमति समागम में आई संगतों का आभार व्यक्त किया और कथावाचक ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना एवं भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब वाले एवं भाई इंद्रजीत सिंह सादिक एवं वीर दविंदर सिंह को गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबरों की देखरेख में एवं सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।
स. इंदरजीत सिंह ने अवगत कराया कि लगभग 2000 से अधिक संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में भूपिंदर सिंह, दलजीत सिंह टोनी, नवलजीत सिंह, जसविंदर सिंह बेदी, अमृतपाल सिंह भल्ला, कुलबीर सिंह कोहली, सुरिंदर सिंह, परमजीत सिंह ने अहम भूमिका निभायी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).