मरीजों से अच्छा व्यवहार करें डॉक्टर : बृजलाल
राज्य सभा सांसद बृजलाल ने सीएचसी चिनहट में नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का किया उद्घाटन
लखनऊ। राज्य सभा सांसद एवं पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि अस्पतालों में आए दिन होने वाले झगड़ों से बचने का आसान तरीका अच्छा व्यवहार है। इससे मरीजों का कष्ट भी दूर होगा और तीमारदारों को राहत मिलेगी। वह शुक्रवार को अपने निधी से चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नव निर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने मरीजों की बातों को धैर्यपूर्वक सुन लें तो इससे ही उनका आधा कष्ट दूर हो जाता है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि नियमित रूप से चिकित्सकों और रोगियों के संबंधों को मधुर बनाने के लिए परिचर्चा, संवाद, सेमिनार तथा ट्रेनिंग आयोजित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले लोग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान होते है। ऐसे में यदि उनके साथ तीखा व्यवहार होगा तो उनकी शारीरिक पीड़ा भी आसानी से दूर नहीं हो सकती। उनकी मानसिक परेशानी बढ़ेगी, तो स्वाभाविक रूप से उनकी बीमारी भी बढ़ेगी। इसलिए यह जरूरी है कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार हो।
इससे उनकी आधी तकलीफ तो अपने आप ही दूर हो जाएगी। बृजलाल ने यहां यह भी बताया कि काफी पहले उनकी पत्नी इस अस्पताल में आयीं थी। यहां की एक महिला डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। आज मैं जब इस कार्यक्रम के लिए उसके साथ आने को कहा तो उसने यहां आने से मना कर दिया। मैने कहा कि अब जमाना बदल चुका है। यहां अब मरीज के अच्छा आचरण होता है। बृजलाल ने कहा कि जब सेवानिवृत होने के बाद जब मैं राजनीति में आया तो एक सवाल के जवाब में मैने कहा कि मजा गोलियां चलाने में नहीं आंसू पोंछने में है।
इस अवसर पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बीकेटी और साढ़ामऊ में रात के समय मेडिकोलीगल की व्यवस्था चालू करने की मांग की। उन्होंने सीएचसी स्तर पर आवश्यक जांच करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। चिनहट प्रथम वार्ड पार्षद अरुण राय ने चिनहट स्थित 50 बेड के महात्मा गांधी अस्पताल में ओपीडी सेवा का विस्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह जच्चा बच्चा अस्पताल काफी कई सालों से बनकर तैयार है लेकिन सारे पद शासन स्तर पर स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक यहां इनडोर मरीज भर्ती करने की व्यवस्था चालू नहीं हो पाई है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. एपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कमल पाण्डेय, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, विजेन्द्र गुप्ता, मुकेश सिंह, अशोक गौतम, राजेश रावत सहित बड़ी संख्या में अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).