
चिनहट में दुस्साहसिक वारदात, दो को मारी गोली
चिनहट कस्बा के मल्हौर रोड पर हुई वारदात
चार गोली लगने पर एक की हालत गंभीर
लखनऊ (एसएनबी)। चिनहट कोतवाली के मल्हौर रोड स्थित टिन्ना आतशबाज़ के घर के पास एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए पल्सर सवार हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी। हमलावारों ने छः राउण्ड गोली चलाई। जिसमें से चार गोली एजाज और दो गोली खलिक को लगी। दोनो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एजाज की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गोलकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस की पड़ताल में तीन हमलावारों को नाम प्रकाश में आया है। जबकि परिजनों ने पांच हमलावरो का नाम बताया है। पुलिस हमलावरो की तलाश में दबिश दे रही है।
चिनहट बाजार के रहने वाला एजाज पुत्र जाकिर और खलिक पुत्र रकीब का हरिहरनगर कमता के रहने वाले वैभव पाण्डे से गाड़ी लड़ जाने के मामले में काफी पहले विवाद हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार वैभव ने उसे मारने की धमकी दी थी। रविवार की देर शाम वैभव पाण्डेय, विशाल ऊर्फ बतला यादव, प्रदीप यादव उर्फ भाई जान, विशाल मौर्य और आदित्य रावत चिनहट मल्हौर रोड स्थित टीन्ना आतिशबाज के घर पास पहुंचे। सामने से एजाज और खलिक आ रहे थे। पल्सर पर पीछे बैठे हमलावर ने असलहा से ताबड़तोड़ दोनो पर गोली चलाना शुरु कर दिया। असलहे की सारी गोली उसने वहां खाली कर दी। बताया जा रहा है कि एजाज के कंधे व कमर के ऊपर चार गोली लगी है। जबकि खालिक की अंगुली चीरते हुए दो गोली पार कर गई। गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद चिनहट पुलिस एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान कर ली है। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना की वजह पुरानी रंजिश पता चला है।
मददगारों पर हमलावर ने तान दिया असलहा
भीड़ भाड़ वाले इलाके में पल्सर सवार हमलावरो ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फयरिंग शुरु कर दी। चार गोली लगते ही एजाज जमीन पर गिर पड़ा। खलिक को भी दो गोली लगी। इस बीच वहां मौजूद लोग हमलावरो की ओर दौड़े। हमलावरो ने मदद के दौड़े लोगों पर भी असलहा तान दिया। जिससे लोग सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखी थी। जबकि पीछे बैठे बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक रहा था। पुलिस की पड़ताल में एक पल्सर पर दो हमलावरों के इस वारदात में सीधे तौर पर शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिली है। वहीं हमलावरों के कुछ और भी मददगार हो सकते हैं। पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है।
परिवहन की दलाली में वर्चस्व से भी जुड़ा हो सकता है मामला
हमलावरो की गोली से घायल खलिक पहले दुबई में रहता था। दुबई से लखनऊ लौटने के बाद काफी सालों से वह अपने भाई फारुख के काम में हाथ बढ़ाता है। खलिक, फारुक और एजाज परिवहन विभाग की दलाली करते हैं। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह लोग मौरंग, गिट्टी, बालू लदी गाड़ियों की इंट्री कराते हैं। परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों से तगड़ी सेटिंग कर ओवरलोड ट्रकों की शहर में बेरोकटोक इंट्री होती है। फारुक की इन दोनों विभागों में तगड़ी सेटिंग है। ट्रको की इंट्री वह रोजाना अच्छा पैसा कमा लेते हैं। एक विश्वसनीय सूत्र का कहना है कि पूरे लखनऊ भर में कहीं भी ट्रक पकड़ी जाए फारुक उसे एक फोन पर छुड़ा देता है। इसके एवज में वह मोटी रकम भी वसूलता है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि फारुक के इस धंधे में हमलावर अपनी पैठ जमाना चाहते हो और वर्चस्व स्थापित करने के लिए एजाज और खलिक को गोली मारी हो।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).