
छात्रावास में नर्सिंग छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
लखनऊ। रायबरेली रोड पर स्थित सरदार पटेल कालेज की जीएनएम छात्रा राजनंदिनी (20) ने गुरुवार रात छात्रावास के कमरे में लगे पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से छानबीन की। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन ने थाने में लिखित शिकायत देकर प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद घरवाले शव लेकर गृह जनपद रवाना हो गए हैं।
उन्नाव के थाना पुरवा स्थित मिर्री चौराहा निवासी सुरेश चंद्र गौतम की बेटी जीएनएम प्रथम वर्ष का कोर्स कर रही थी। पिता सुरेश चंद्र गौतम का आरोप है कि फीस को लेकर किसी शिक्षक ने गुरुवार को क्लॉस में राजनंदिनी को डांटा था। शाम को बेटी ने जब फोन किया तो उसने यह बात अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र से भी बताई थी। इस पर उसके पिता ने शुक्रवार को काॅलेज आकर बातचीत करने की बात कही थी। देर रात हाॅस्टल प्रबंधन ने उन्हें फोन कर बेटी की खुदकुशी की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि क्लॉस करने के बाद राजनंदिनी ओल्ड हास्टल स्थित अपने 103 नंबर कमरे में चली गई। उसके बाद बाहर नहीं आई। रात को वह खाने के लिए मेस में नहीं आयी तो कुछ छात्र उसे बुलाने पहुंचे तो उसका कमरा अंदर से बंद था। वार्डन समेत अन्य स्टाॅफ ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने राजनंदिनी को उतारकर ट्रामा सेंटर टू भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। छात्रा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीँ, शुक्रवार को फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उनका कहना है कि 2 सितंबर 2024 को छात्रा ने जीएनएम (जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) कोर्स में एडमिशन लिया था। तब से वह हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).