
गोरखपुर में बेकाबू कार ने परिवार के 7 लोगों को रौंदा
गोरखपुर। जिले में बारात से लौट रही बेकाबू कार ने घर के बाहर सो रहे पूरे परिवार को ही रौंद दिया। दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर तौर पर घायल हैं। सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, गुस्साए ग्रामीणों ने कार में सवार चार में एक को पकड़ लिया, जबकि तीन लोग भागने में कामयाब हो गए। कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दुर्घटना गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात की है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रात के करीब 11:00 बजे गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के टोला भगवानपुर में हुई यहां के निवासी मैनुद्दीन के परिवार पर यह कहर टूटा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वो लोग अपने दरवाजे पर सोये थे तभी पनियरा महाराजगंज गई बारात से लौट रही कार ने मैनुद्दीन के परिवार को रौंद दिया कार सवार चारों युवक नशे की हालत में थे। बेकाबू कार परिवार को रौंदते हुए एक दीवार से टकरा गई इससे वे लोग भाग नहीं पाए चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
हादसे में मां और बेटी की मौत: इस हादसे में मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून और बेटी सूफिया की मौके पर ही मौत हो गई। कार की चपेट में आने से मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम पुत्री राबिया खातून, बेटा जुबेर और नाती निहाल के साथ एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कार से शराब की बोतलें बरामद हुई: मौके पर पहुंची पुलिस ने ही कार से शराब की बोतल और गिलास बरामद किया है इससे यह आशंका जताई जा रही है, कि यह सब नशे की हालत में थे। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).