
नशे में धुत पिता ने पैर से गला दबाकर 7 वर्षीय बेटे की हत्या की
शाहजहांपुर। जिले में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है शराब के नशे में धुत बाप ने अपने 7 साल के बेटे की पैर से गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। बच्चे की हत्या के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, थाना जलालाबाद क्षेत्र के हरेवा गांव निवासी विनोद शराब का आदी है शराब पीकर झगड़ा करने कारण विनोद की पत्नी अपने मायके चली गई थी, जबकि बच्चे घर पर ही थी। परिवार वालों का कहना है कि गुरुवार देर रात विनोद अपने बच्चों के साथ कमरे में सोया था रात में 7 साल के बच्चे रितेश की आवाज सुनकर जब घर वाले कमरे की तरफ पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में मिला। रितेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद को हिरासत में ले लिया है।
विनोद ने नशे की हालत में बताया कि उसका पैर बेटे के गले पर धोखे से पड़ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई है वहीं गांव में चर्चा है कि पत्नी से विवाद के चलते उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि थाना जलालाबाद के हरेवा गांव से सूचना प्राप्त हुई कि विनोद ने अपने घर पर नशे की हालत में था जब वह बिस्तर से पानी लेने के लिए उठा तो उसका पैर बेटे की गर्दन पर पड़ गया, जिससे वह बेहोश हो गया बच्चे को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).