भरत का नहीं मिल रहा शव, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
- 7 सितंबर को लखनऊ कोर्ट में पेशी पर आएगा भरत हत्याकांड मुख्य सरगना गजानंद
- चिनहट पुलिस ने हत्यारोपी गजानंद को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दी अर्जी
लखनऊ। बीते 24 सितम्बर को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय भरत की हत्या कर शव बैग में भर कर इंदिरा नहर में फेंक दिया था। 10 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम इंदिरा नहर में भरत को तलाशने पहुंची। गोताखोरों की मदद से काफी देर तक उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। उधर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर चिनहट पुलिस ने भरत की फोटो लगी एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में पुलिस ने घटना का संछिप्त विवरण लिखते हुए इंदिरानगर की सभी सहायक नहर से जुड़े जनपद बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबेरली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज की पुलिस और आम लोगों से इस सम्बंध में कोई जानकारी मिलने पर चिनहट कोतवाली में जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। चिनहट पुलिस ने यह भी लिखा है कि 24 सितम्बर के बाद कोई भी अज्ञात शव खास कर नहर के किनारे कहीं भी मिले तो इसकी सूचना चिनहट पुलिस को दी जाए। बता दें कि भरत कुमार पुत्र राम मिलन मूल रुप से पूरे दिर्गज सिंह सम्मई थाना जामो जिला अमेठी का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ चिनहट के सतरीख रोड पर किराये के मकान में रहता था। भरत फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय था। बीते 24 सितम्बर को वह चिनहट देवा रोड पर स्थित एक प्राइवेट कॉलोनी में दो मोबाइल फोन की डिलीवरी देने गया था। जहां लूट-पाट कर गजानंद और आकाश ने इसकी हत्या कर दी थी। चिनहट पुलिस ने हत्यारोपी आकाश को जेल भेज दिया। जबकि इस हत्याकांड का मुख्य सरगना गजानंद ने लखनऊ पुलिस की तीन टीमों को चकमा देते हुए बाराबंकी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसीपी विभूतिखण्ड राधारमण सिंह ने बताया कि अगामी 7 सितम्बर को लखनऊ न्यायालय में गजानंद की पेशी है। उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है। रिमांड मिलते ही पुलिस उसे कस्टडी में लेकर भरत हत्याकांड से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).