
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने उठाया भड़काने वाला कदम
लखनऊ। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत की ओर से कड़े कदम उठाए जाने के बाद पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण करने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के इस कदम पर भारतीय एजेंसियां पूरी नजर बनाए हुए हैं।
मिसाइल परीक्षण का नोटिफिकेशन जारी
समाचार एजेंसी ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है, 'पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।' सूत्रों ने यह भी कहा, 'भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं।'
भारत का कड़ा कदम
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम की घटना के बाद भारत के कदमों को गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई कहा है। भारत ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की थी।
यह भी जानें
पहलगाम हमले के एक दिन बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को नई दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई थी। सीसीएस ने अटारी में जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया है। यह घोषणा भी की गई है कि सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए ऐसे किसी भी वीजा को रद्द माना जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).