
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में एक बार फिर हवा सांस लेने लायक नहीं
नई दिल्ली। राजस्थान में बन रहे प्रेशर ग्रिड का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में देखने को मिल रहा है। दरअसल दिल्ली का वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली व एनसीआर में शुक्रवार की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 पर बना हुआ है। बता दें कि ये जानकारी केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी द्वारा साझा की गई है। बता दें कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली व एनसीआर में धूलभरी हवा देखने को मिली, जिसे लेकर कहा गया था कि इसका असर राजधानी दिल्ली में 2 दिनों तक देखने को मिल सकता है।
मौसम वैज्ञानिक ने जताई थी आशंका
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने इसे लेकर कहा, 'राजस्थान के कई इलाकों में तापमान एकदम तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कहीं पर एकदम से तापमान कम हो रहा है। इस कारण राजस्थान में एक प्रेशर ग्रिड तैयार हो रहा है। ऐसे में राजस्थान में जो धूलभरी आंधी चल रही है, वही पंजाब और हरियाणा को पार करके दिल्ली-एनसीआर तक आ गई।' वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने आगे कहा कि राजस्थान इस तरह की मौसमी गतिविधि 2 से 3 दिन तक देखने को मिल सकती है। वहीं दिल्ली में आने वाले 1 से 2 दिन इसी तरह का डस्ट स्टॉर्म देखने को मिल सकता है।
दिल्ली एनसीआर का AQI
सीपीसीबी के मुताबिक, मुंडका में 419, वजीरपुर में 422, अलीपुर में 352, आनंद विहार में 362, अशोक विहार में 328, आयानगर में 328, मथुरा रोड में 344, द्वारका सेक्टर 8 में 388, दिलशाद गार्डन में 334, नरेला में 311, जहांगीरपुरी में 353, ओखला में 322, पंजाबी बाग में 311, पटपड़गंज में 321, रोहिणी में 338, सोनिया विहार में 302, विवेक विहार में 324, बवाना में 289, आईटीओ में 218, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 260 नजफगढ़ में 271 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं एनसीआर के शहरों, जैसे गुरुग्राम में 294 फरीदाबाद में 288, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 256, नोएडा में 289 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).