
कानपुर में घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या
कानपुर। यूपी के कानपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोगूमऊ गांव में मंगलवार रात घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पड़ोस के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे देखा कि किसान खून से लशपथ अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल अवस्था में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल ही भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोगूमऊ निवासी देवनारायण उर्फ दिवारी लाल कटियार (56) अविवाहित थे वह खेती करने के साथ ही परचून की दुकान भी चलाते थे वह अपने भाई रामवीर के साथ ही रहते थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार की रात भी वह खाना खाकर घर के बाहर तख्त पर सो रहे थे तभी करीब 11:00 बजे अज्ञात हमलावर ने उनके सीने में सटाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर खेतों के रास्ते फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी बिल्हौर अमरनाथ समेत चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। गंभीर रूप से घायल देवनारायण को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए किसान की हत्या गोली मारकर की गई है परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है जो तहरीर दी गई है उसके आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).