अरशद ने लखनऊ के होटल में घर की 5 महिलाओं को क्यों मारा? पड़ोसियों ने खोले राज
लखनऊ। जब पूरा देश न्यू ईयर के जश्न में डूबा था तब लखनऊ के नाका इलाके में शरनजीत होटल के कमरा नंबर 109 के अंदर अरशद अपने पिता बद्र के साथ मिलकर 4 बच्चियों की जान ले रहा था। वह अपनी मां का गला घोंट रहा था। अरशद ने किसी का गला घोंटा तो किसी के मुंह को तकिए से दबाया और किसी के हाथ की नस काट दी। जेसीपी अपराध बब्लू कुमार, डीसीपी रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीषा सिंह समेत कई अधिकारियों ने सवाल किए।
इस दौरान आरोपी ने कई राज उगले, लेकिन पुलिस हत्याओं की असली वजह नहीं तलाश सकी। उसने कई बार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया। आरोपी ने बताया कि पहले मां की गला कसकर हत्या की। इसके बाद बारी-बारी से बहनों को मौत के घाट उतारा। कहा कि, हत्या करते समय बहनों को तड़पता देख चार-पांच बार रोया था। आरोपी अरशद से पुलिस अब उसके बयानों की सत्यता परख रही है।
पुलिस ने गिरफ्त में आने के बाद अरशद से बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर करीब 3.30 बजे तक पूछताछ की गई। उसने बताया कि आठवीं तक पढ़ाई की है। फेरी लगाकर घर चला रहा था। 18 दिसंबर को बस्ती में विवाद हुआ था। शिकायत करने के बाद परिवार को लेकर अजमेर चला गया था। वहां घूमने के बाद आसपास के तीन जिलों में घूमा था। इस दौरान परिवार के साथ रेलवे स्टेशन और होटल में रुका। अरशद ने सभी से एक साथ ट्रेन से लखनऊ चलने के लिए कहा। इससे पहले ही उसने सर्जिकल ब्लेड और ब्लेड खरीदकर रख लिया था।
दुपट्टे का एक सिरा मुंह में डाला, दूसरे से कसा गला
पूछताछ में अरशद ने बताया कि मंगलवार रात पिता को शराब लेने के लिए कहा। कमरे में पहुंचकर मां और सभी बहनों को पिला दी। वहीं, बाहर से खाना भी पैक कराकर लाया था। जिसमें नींद की गोलियां मिलाई थी। सभी बेहोशी की हालत में बेड पर सो गईं। पहले मां के दुपट्टे को उनके मुंह में ठूंस दिया और दूसरे सिरे से गला कस दिया। मां ने हल्का विरोध किया लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इसके बाद एक-एक कर सभी बहनों के दोनों हाथों की नस काट दी। खून निकलने के कारण सभी दर्द से तड़प रही थी, लेकिन नशे में होने के कारण कुछ भी नहीं कर पा रही थी। उसने बताया कि सभी की मौत तीन बजे तक हो चुकी थी। इस दौरान तीन से चार बार रोया, लेकिन फिर से सही से जवाब देने लगता था। पुलिस ने उसका कारण जानना चाहा तो कई बार घुमाया, लेकिन मुख्य कारण नहीं बता सका।
पांचों शव के साथ दो घंटे तक रहे पिता-पुत्र
पूछताछ में सामने आया कि दो बजे तक हत्या कर दी थी। पांच बजे होटल से निकला था। इस दौरान पिता-पुत्र पांचों शव के पास दो घंटे तक बैठे रहे। इस दौरान वह मोबाइल पर वीडियो को किसको भेजनी है। उसके बारे में देख रहा था। पुलिस ने बताया कि अरशद पूछताछ के दौरान बार-बार घुमाने का प्रयास कर रहा था। यही नहीं दो से तीन बार पूछा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। उसकी वीडियो सभी को मिल गई की नहीं।
होटल के कमरे में एक ही परिवार की 5 महिलाओं के मृत पाए जाने के बाद, आगरा में पड़ोसियों ने परिवार को एकांतप्रिय और आर्थिक कठिनाइयों से परेशान बताया। इस घटना ने आगरा के कुबेरपुर के टिहरी बगिया इलाके में इस्लाम नगर मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। पड़ोसी अलीम खान ने कहा, "मोहम्मद बद्र और उनके बेटे मोहम्मद अरशद करीब 10-15 साल से यहां रह रहे थे, लेकिन कभी किसी से अच्छे संबंध नहीं बनाए। वे अपने परिवार की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते थे।"
'न नमाज पढ़ते थे और न ही समुदाय के लोगों से बातचीत करते थे'
खान ने यह भी आरोप लगाया, "मैंने पहले उन्हें उनके घर का एक हिस्सा बनाने के लिए कुछ पैसे उधार दिए थे और उसके बाद वे यहां रहने लगे। लेकिन फिर, वे खुद को अलग-थलग रखने लगे।" उन्होंने आगे याद किया कि जब दो साल पहले उनकी एक बेटी की मृत्यु हुई, तो उसके अंतिम संस्कार में शायद ही कोई शामिल हुआ। खान ने बताया, "हममें से कुछ ही लोग कब्रिस्तान गए थे। उनकी बेटियां कुरान पढ़ती हुई दिखाई देती थीं। पिता और पुत्र न तो नमाज पढ़ते थे और न ही समुदाय के लोगों से ज़्यादा बातचीत करते थे। पिता और पुत्र के बीच भी अक्सर विवाद होता रहता था।"
एक बेटी की शादी में थीं समस्याएं
एक अन्य पड़ोसी, फातिमा बेगम ने दावा किया,"पिता और पुत्र बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे। उनकी एक बेटी की शादी में कुछ समस्याएं थीं जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई।" फातिमा ने आगे बताया कि पिता और पुत्र रेडीमेड कपड़े बेचकर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन आर्थिक समस्या थी। उन्होंने कहा, "उनके अशिष्ट व्यवहार ने उन्हें सभी से दूर कर दिया था।"
'झगड़ालू थे पिता-पुत्र'
पास की गली के एक बुज़ुर्ग बाबू ने कहा, "करीब 8-10 दिन पहले, हमने सुना कि परिवार कहीं चला गया है। आज हमें इस दुखद घटना के बारे में पता चला।" बाबू के अनुसार पिता और पुत्र झगड़ालू थे और अक्सर इलाके के अन्य लोगों के साथ झगड़ते रहते थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि गरीबी ने घटनाओं के इस भयावह मोड़ में भूमिका निभाई होगी। एक अन्य पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने इससे सहमति जताते हुए कहा, "परिवार किसी के साथ अच्छे संबंध नहीं रखने के लिए बदनाम था। पिता और पुत्र अपने परिवार के सदस्यों की परवाह नहीं करते थे। मुझे संदेह है कि हत्याओं के पीछे वे लोग हो सकते हैं।"
Video में सीएम योगी से की अपील
बुधवार को सुबह लखनऊ के शरनजीत होटल के एक कमरे में मोहम्मद अरशद की मां और चार बहनों के शव मिले। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की कि मोहम्मद अरशद को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके पिता मोहम्मद बद्र फरार हैं। घटना के बाद अरशद का अपराध कबूल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। सेल्फी वीडियो में अरशद ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों द्वारा भूमि विवाद को लेकर परेशान किए जाने के कारण उसने ऐसा किया। उसने आरोप लगाया कि पड़ोसी परिवार की संपत्ति हड़पना चाहते थे, उसकी बहनों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और उनके हिंदू धर्म अपनाने के खिलाफ थे। हालांकि, उसने अपने पिता को हत्याओं में शामिल नहीं किया और सीधे तौर पर अपने समुदाय को ही इस कृत्य के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया।
अरशद ने वीडियो में सीएम योगी से भी अपील की है। उसने सीएम योगी से कहा- "जो आप कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं। जो जिम्मेदार हैं उनको छोड़ियेगा नहीं। ये आरोपी लोग नकली नोटों का धंधा भी करते हैं।" लखनऊ पुलिस ने कहा कि घटना की जांच और मोहम्मद बद्र की तलाश जारी है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).