पिज्जा पार्टी के बहाने होटल में 14 साल की किशोरी से रेप
आगरा। ताजनगरी के फेज टू स्थित एक होटल में 14 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है आरोप है कि कैब चालक उसे पिज्जा पार्टी के बहाने होटल में ले गया था वहां 3 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा इसके बाद दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद घर के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर ताजगंज थाना पुलिस ने होटल को सीज कर दिया पीड़िता का मेडिकल कराया गया है घटना बुधवार की है शुक्रवार को आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ताजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बुधवार की शाम 4 बजे लापता हो गई। करीब तीन घंटे बाद रात में वह घर पहुंची वह डरी हुई और बदहवास हालत में थी उसकी हालत देखकर परिजन घबरा गए वह काफी देर तक परिजनों को इधर-उधर की बातें बताती रही, लेकिन परिवार के काफी पूछने पर उसने आपबीती बताई।
रास्ते में मिला और पार्टी के बहाने होटल में ले गया: पीड़िता ने परिजन को बताया कि एकता चौकी क्षेत्र का कैब चालक सौरव सिंह उसे रास्ते में मिला था। पिज्जा पार्टी के बहाने वह ताजनगरी फेज-दो स्थित होटल ड्रैजल में ले गया यहां उसने 3 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा इस दौरान उसके साथ रेप किया। किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद घर के पास छोड़कर फरार हो गया।
कैब चालक और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा: परिजन किशोरी को लेकर ताजगंज थाने पहुंचे। पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया पुलिस पीड़िता को लेकर होटल में पहुंची यहां घटना की पुष्टि हुई। एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कैब चालक सौरव सिंह और उसकी बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही होटल को भी सीज कर दिया गया है घंटे के हिसाब से होटल में कमरे दिए जाते थे होटल में तीन कमरे बुक थे उन्हें खाली करा लिया गया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी: ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए इसमें आरोपी नजर आया है। सौरव सिंह ने अपनी आईडी पर कमरा संख्या 203 लिया था वह 4:30 बजे होटल में चेक इन हुआ इसके बाद शाम सात बजे चेक आउट किया पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर कमरे में साक्ष्य लिए हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).